Bihar Waterpark: झुलसा देने वाली गर्मी में बिहार के सबसे सुन्दर वॉटर पार्क में लगाएं गोते, टिकट का दाम है बहुत कम जल्दी पहुंचे अपनों के संग

Bihar Waterpark-दोस्तों हम सभी जानते हैं कि भारत में हर साल कितनी भीषण गर्मी पड़ती है। और हमारे यूपी और बिहार की बात करें तो गर्मियों के मौसम में सभी लोग परेशान रहते हैं। और वर्तमान की स्थिति देखें तो पिछले करीब दो-तीन सप्ताह से बिहार में भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है, यहां तक कि तापमान भी 43 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। फिलहाल तो कुछ जिलों में तो बरसात देखने को मिल रही है पर दक्षिण क्षेत्र में अभी भी भयंकर गर्मी का माहौल जारी है।
ऐसी भीषण गर्मी में हर कोई चाहता है कि वह शिमला मनाली और नैनीताल जैसी जगहों पर घूमे। पर हम सभी जानते हैं कि सबके लिए यह करना संभव नहीं होता है, पर इसके अलावा कुछ और चीजें भी हैं जिनसे हम इस भीषण गर्मी में राहत पा सकते हैं। और उनमें से एक चीज है वाटर पार्क, बिहार के बोधगया क्षेत्र के वाटर पार्कों में आप भी जाकर इस गर्मी से भले ही कुछ समय के लिए पर ठंडक प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार के वॉटर पार्क में लें गर्मी का मजा
दोस्तों जब इस भीषण गर्मी में कूलर, पंखा और AC कुछ काम नहीं करता, तब जो चीज काम आती है वह है वाटर पार्क। जी हां दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी हैं, तो आप बोधगया क्षेत्र मैं बने दो मशहूर वाटर पार्क क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क और छमाछम नामक वाटर पार्क का लुफ्त उठा सकते हैं। और बता दे वर्तमान में सिर्फ इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि कैमूर, सासाराम, चतरा, जानाबाद, नवादा, औरंगाबाद और कोडरमा क्षेत्र के निवासी भी वाटर पार्क में आनंद लेने आ रहे हैं।
इन सुविधाओं से आजाएगा और मजा
आपको बता दें इस वाटर पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई आनंदमय सुविधाएं उपलब्ध हैं, और अगर हम आपको गिनाए तो इन वाटर पार्क में स्लाइडर, रेन डांस और वेव पूल जैसे कई मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही साथ आपके खाने पीने के लिए भी यहां सुविधाएं उपलब्ध हैं, और आपको बता दें कि इन सुविधाओं का मजा लेने के लिए प्रतिदिन करीब यहां 1500 लोगों की भीड़ उमड़ती है।
1 व्यक्ति का कितना खर्चा
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि इन वाटर पार्क में बच्चे और बड़े दोनों जा सकते हैं, और दोनों लोगों के लिए अलग-अलग टिकट की प्राइस निर्धारित की गई है। जिसमें बड़ों के लिए प्रति व्यक्ति ₹400 और बच्चों के लिए ₹200 है, इसके अतिरिक्त आपको पर्सनल लॉकर के लिए ₹50 और साथ ही साथ मिलने वाले कॉस्ट्यूम के डिपॉजिट के रूप में ₹50 जमा कराए जाते हैं, जो कि सही सलामत वापस करने पर आपको लौटा दिए जाते हैं। और यह जगह परिवार के साथ गर्मियों में मजे लेने और ठंडक प्राप्त करने के लिए बहुत ही अच्छी है।
ये भी पढ़े :-