बार-बार लगातार! बिहार के छोटे से गाँव से प्रत्येक साल निकलते हैं IITian, 2023 में 45 विद्यार्थी हुए सफल; पुराने रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान

village of iitians

Village of iitians-हर एक बच्चा जिसे इंजीनियरिंग करने की चाहत होती है वह जेई एडवांस में अच्छे नंबर व रैंक लाने की सोचता है,और एक अच्छे आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने की उम्मीद में पढ़ाई करता है| लेकिन आजकल के इस कंपटीशन भरे दौर में सभी से आईआईटी का परीक्षा निकालना आम बात नहीं है|

बिहार का सबसे अनोखा गाँव

यह तो बात थी विद्यार्थी की लेकिन बिहार में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां के बच्चों के द्वारा प्रत्येक साल दर्जनों की संख्या में जेईई एडवांस की परीक्षा निकाल लेते हैं अच्छे आईआईटी कॉलेज में दाखिला| जैसे ही जेईई एडवांस का रिजल्ट इंटरनेट पर जारी किया जाता है वैसे ही बिहार राज्य के गया जिले स्थित मानपुर का पटवाटोली प्रत्येक साल झूम उठता है|

अब हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं आप भी हो रहे होंगे हैरान लेकिन यह सच्चाई है कि बिहार के इस छोटे से गांव के विद्यार्थियों के द्वारा प्रत्येक साल दर्जनों की संख्या में होते हैं जी एडवांस के परीक्षा में सफल इस साल यानी 2023 में कुल 45 बच्चों ने लहरा दिया है सफलता का परचम

village of iitians

गाँव के 45 बच्चों ने लहराया परचम

मीडिया रिपोर्ट्स के मिली जानकारी के अनुसार गया जिले में स्थित पटवाटोली मैं पिछले 3 दशकों से इंजीनियर लगातार निकल रहे हैं और अपने कार्य सेदेश विदेश की सेवा कर रहे हैं| इस साल यहां के टॉपर गुलशन कुमार के साथ-साथ मानपुर के पप्पू कुमार का बेटा चैतन्य कुमार(AIR 3046), रमेश कुमार का बेटा सन्या प्रकाश(AIR 6543), तपन कुमार बेटे हिमांशु कुमार(AIR 6262) समेत कई अन्य छात्रों ने पूरे भारत में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया है|

ये भी पढ़े:-NEET UG Result 2023: माता पिता चलाते है चाट की दूकान, बेटी ने NEET में पाई सफलता, ऐसे की तैयारी

village of iitians

गरीब परिवार का बेटा गुलशन बना पटवाटोली का टॉपर

गया जिले का यह इलाका सूती वस्त्र उद्योग के लिए पूरे बिहार में मशहूर है लेकिन इसके साथ-साथ लोग इसे विलेज ऑफ आईआईटियन के नाम से भी धीरे-धीरे पूरे विश्व में जानने लगे हैं| मिली जानकारी के अनुसार यहां के मजदूर परिवार का लड़का इस साल जेई एडवांस की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया 122वा रैंक हासिल किया है, वही ओबीसी कैटेगरी में गुलशन का रैंक पूरे भारत में 20वा है|

ये भी पढ़े:-NEET Result 2023: पापा चलाते है फोटो स्टेट की दुकान, बेटे ने पास की नीट की परीक्षा; डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

गुलशन की प्रारंभिक शिक्षा

वह कहावत है ना कि बच्चे के अंदर जुनून व जज्बा होना चाहिए कुछ कर गुजरने के लिए उसी को सच कर दिखाया है गुलशन कुमार ने जानकारी के लिए आपको बता दें कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा मानपुर स्थित ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से हुई है| इसके बाद इनका दाखिला आईआईटी एग्जाम की तैयारी के लिए नई दिल्ली में करा दिया गया था|

गुलशन के माता-पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर व गरीब है| पिता तुलसी प्रसाद बुनकर मजदूर है वही माता गंगा देवी एक आम ग्रहणी है| गुलशन के पिता एक मीडिया इंटरव्यू में बताया बचपन से है मेरा बेटा पढ़ने में अच्छा था घर का बड़ा बेटा होने की जिम्मेवारी अच्छे से निभाता है गुलशन| उसके इस सफलता से हम सब काफी खुश हैं|

गुलशन ने अपने दसवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 86% मार्क्स के साथ पास किया था| वही 12वीं में 96.4% नंबर लाकर किया था नाम रोशन|