वीनू माकंड ट्रॉफी में दम दिखाएगी बिहार अंडर 19 टीम, मोहाली में 28 सितंबर को आंध्र से पहला मैच

वीनू माकंड ट्रॉफी (Vinu Mankad Trophy) में हिस्सा लेने के लिए बिहार की अंडर 19 क्रिकेट टीम पंजाब के मोहाली पहुंच गई है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना एयरपोर्ट पर बिहार क्रिकेट टीम से मुलाकात कर सभी खिलाड़ियों को लड्डू खिलाकर मोहाली (Mohali) के लिए रवाना किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय जाना और टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जीत दर्ज करने की बात कही।
अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में क्रिकेट को लेकर स्थितियां बदली हैं. युवा क्रिकेटर उभर कर आ रहे हैं, जल्द ही बिहार के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए दिखाई पड़ेंगे. वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार में क्रिकेट को बेहतर बनाने और नए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जगह देने की कोशिश हो रही है. उम्मीद है इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे।
जानिए कब किसके खिलाफ होगा मुकाबला
वीनू माकंड ट्रॉफी में बिहार का पहला मुकाबला 28 सितंबर को आंध्र प्रदेश के साथ होगा जबकि अगला मैच 29 सितंबर को दूसरा मैच ओडिशा के साथ खेला जाएगा. एक अक्टूबर को तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ, दो अक्टूबर को चौथा मुकाबला दिल्ली के साथ. वहीं, इस पूल का पांचवा और अंतिम मुकाबला बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच मोहाली में खेला जाएगा।