बिहार में ट्रैफिक पुलिस का जवान 15 किलो सोना लेकर फरार, जानिए क्या है पूरी कहानी

bihar Traffic Police Jawan Flew With 15 Kg Gold was rumor

बिहार की राजधानी पटना में एक ट्रैफिक पुलिस जवान के द्वारा 15 किलो सोना लेकर फरार होने की चर्चा जोरो पर रही। हालांकि, बाद में इस बात की पूरी सच्चाई सामने आ ही गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम गांधी मैदान थाने के बाकरगंज या गोलघर इलाके से एक सोना कारोबारी से एक ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा झांसा देकर 7.50 करोड़ कीमत का 15 किलाे साेना लेकर फरार होने की चर्चा पटना पुलिस के बीच थी।

हालांकि, किसी ने थाने में घटना से संबंधित शिकायत नहीं की है। जिसके कारण कदमकुआं, गांधी मैदान व पीरबहोर थाने की पुलिस भी हलकान रही। आईये जानते है क्या है पूरी कहानी? 

सोना कारोबारी से 15 किलो सोना लेकर ट्रैफिक पुलिस फरार

दरसल लोगों में इस बात को लेकर चर्चा थी कि किसी ट्रैफिक पुलिस के जवान ने सोना कारोबारी को झांसे में लेकर उनसे 15 किलो सोना ले लिया और फरार हो गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर चलने के बाद मीडियाकर्मियों ने जब एसएसपी राजीव मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की कोई भी शिकायत किसी भी थाने में नहीं पहुंची है।

हालांकि, इस घटना को लेकर जांच करवाई जा रही है। इधर, अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अगर किसी सोना कारोबारी के साथ इस तरह की घटना हुई है तो उसने शिकायत क्यों नहीं की?

और पढ़े: Bihar First Transgender Restaurant: बिहार में खुला अनोखा रेस्टोरेंट, वेटर से लेकर कुक तक होंगे किन्नर समुदाय से, जानिए और क्या है खासियत

सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच

आपको बता दें कि किसी भी विषय में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से समाज में अफवाह फैलाना एक कानूनी अपराध है। ऐसे करने पर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

हालांकि, आज कल पुलिस के साइबर सेल के द्वारा ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही, उन्हें चिन्हिंत कर कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ट्रैफिक जवान के द्वारा सोना लेकर भागने की बात को लेकर भी सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

और पढ़े: Ring Road In Bihar: बिहार के इन इलाके के लोगों की बदल जाएगी किस्मत, रिंग रोड के निर्माण में आएगी तेजी, जानिए कहाँ-कहाँ से गुजरेगी सड़क