Bihar Traffic Challans: बिहार में बढ़ा ट्रैफिक चालान का दाम, पिछले 3 महीने में हो गई 6 करोड़ की बंपर वसूली

Bihar Traffic Rule: बिहार के वाहन चालक बार-बार कहने के बाद भी अगर अब नहीं सुधरे तो बहुत दिक्कत होने वाली है रोड पर चलते हुए नियम की अनदेखी करना पड़ सकता है भारी और आपको यह बताते हुए हैरानी होगी कि पिछले कुछ महीनों में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा करोड़ों रुपए की वसूली कर ली गई है| ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है|
लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाइडलाइन से बेपरवाह होकर रोड पर मौज उड़ाने निकल पड़ते हैं| तो ऐसे लोगों से सावधान हो जाए, वरना लेने के देने पढ़ने वाले हैं| यह बात है सिर्फ राजधानी की यहां 6 करोड़ से ज्यादा की वसूली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कर ली गई है|
3 महीने में हो गई 6 करोड़ बंपर वसूली
लगातार यह कार्रवाई जारी भी है,3 महीने के आंकड़े जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपको भी हैरानी होने वाली है तो चलिए आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं और बताते हैं कि कैसे बिहार के वाहन चालकों को लापरवाही उनकी जेब पर असर डालने लगा है। चलिए आपको इस लेख के माध्यम से सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करें इसके लिए यातायात पुलिस की सक्रियता रंग लाती दिख रही है नियम नहीं मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं बीते 3 महीने की हम बात कर लेते हैं तो नियमों का उल्लंघन करने वाले 38000 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
ज्यादा संख्या में चालान होने से लोग सड़कों पर अब संभल कर चलने लगे हैं ट्रैफिक पुलिस ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया है कि पहले की तुलना में अब ज्यादा लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं।
डाटा का होगा मिलान
हालांकि इससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आई है या नहीं यह डाटा का मिलान किया जाएगा वही लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस अभियान चलाने की योजना बना रही है वाहन चालको को नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कोशिश किया जाएगा यातायात पुलिस ने जनवरी से जून महीने तक कुल 6 महीने में राजधानी में 66361 रुपया जुर्माना की तो वसूला है।
वाहन चालकों पर अलग-अलग यातायात नियम को तोड़ने पर कुल ₹10,80,64,000 का जुर्माना लगाया गया है| सबसे ज्यादा चालान हेलमेट नहीं पहनने वाले युवक पर किया गया और दूसरे और तीसरे नंबर पर ऐसे वाहन चालक रहे हैं| जिन्होंने तेज गति और गलत दिशा में वाहन चला दी और पकड़े जाने के बाद जुर्माना भरा है हेलमेट नहीं लगाने बालों से कुल 2 करोड़ 46 लाख रुपए से ज्यादा कर चालान किया गया |
ये भी पढ़े :- Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana: लगाइये आम, लीची और आंवला के पौधे, बिहार सरकार देगी अनुदान, जानिए पूरा डिटेल
इन जगहों पर कटे बंपर चालान
तेज गति और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों से एक करोड़ 65 लाख और 15000000 वसूले जा सबसे ज्यादा वाहनों का चालान बाईपास और कंकड़बाग के क्षेत्र में किया गया है दूसरे स्थान पर इनकम टैक्स सगुना मोड़ ऑरेंज का इलाका है तो वहीं तीसरे स्थान पर गांधी मैदान कोतवाली डाक बंगला और चौराहा रहा।
स्पीड राडार गन से जेपी गंगा पथ और अटल पथ सहित ऑन एक्सप्रेस वे पर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ अभियान चलाकर सड़कों के किनारे नो पार्किंग एरिया में लगे सभी वाहनों का चालान काटा जा रहा है सीट बेल्ट नहीं बांधने वाले चार पहिया वाहन चालकों की पहचान भी की जा रही है और उनसे भी पैसे की वसूली की जा रही है|
सभी को सावधान रहने की है जरुरत
बात राजधानी पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भारी पड़ने वाला है क्योंकि यह अभियान जो है बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में चलाए जाने वाला है| लेकिन इस लेख में बात की है सिर्फ राजधानी पटना के बारे में और बताया है कि किस प्रकार 3 महीने में ही 6 करोड़ की वसूली वाहन चालको से की गई है। अब संभल जाइए वरना आपके लिए बहुत मुसीबत भरा पर आने वाला है।