खुशखबरी: बिहार के तीन सबसे बड़े प्रोजेक्ट इस साल हो जाएंगे पूरे, 550 करोड़ का होगा खर्च; जाने डिटेल्स

Bihar three biggest projects will be completed this year

बिहार राज्य में पर्यटन का विकास को लेकर सरकार के द्वारा जोरो-सोरों से काम किया जा रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा के लिए बिहार के तीन बड़े प्रोजेक्ट इस साल पूरे हो जाएंगे। पिछले कुछ सालों से बिहार में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए पर्यटक विभाग ने राज्य भर के सभी पर्यटन सर्किट के रास्ते में सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

पर्यटक के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में शामिल है बोधगया के 100 बेड का गेस्ट हाउस, पटना में बापू टावर का निर्माण और वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा।

इन तीन जगह की बदल जाएगी किस्मत

इस परियोजना के पूरा होते ही पर्यटन के क्षेत्र में विकास देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों प्रोजेक्ट के पीछे सरकार करीब 550 करोड रुपए खर्च करेगी। पिछले कुछ सालों में बिहार में तेजी से देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है,इसी को देखते हुए सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पर्यटन विभाग ने पूरे बिहार के सभी पर्यटन सर्किट के रास्ते में सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पर्यटकों के तमाम छोटे से बड़े सुविधा का ध्यान रखा गया है,जैसे रहने खाने मनोरंजन सहित हर तरह की ऑनलाइन सुविधा इन जगहों पर बहाल होगी।

Bihar three biggest projects will be completed this year
550 करोड़ का होगा खर्च

यह भी पढ़े:-बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के बेचे जाएंगे सामान, कंप्यूटर व इनवर्टर 50 रुपए किलो ; रेट के साथ लिस्ट हुआ जारी

इतने सालों से चल रहा है बोधगया के अतिथि ग्रह का निर्माण कार्य

बिहार में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक बोधगया में ही आते हैं। बेहतर सुविधा न होने के कारण वह एक से दो दिन में वापस चले जाते हैं, इसी कारण से यहां अतिथि साल बनाने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है।

इस प्रोजेक्ट के पीछे सरकार का मुख्य मकसद गया और बोधगया पहुंचने वाले पर्यटकों को ठहरने की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना है। इसका निर्माण कर महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के ठीक बगल में किया जा रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की अतिथि ग्रह का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ था। करोड़ों महामारी के चलते निर्माण कार्य में काफी विलंब देखने को मिला। निर्माण कंपनी के अनुसार साल 2023 के दिसंबर महीने तक काम पूरे होने की उम्मीद जताई गई है।

Bihar three biggest projects will be completed this year

जाने वैशाली में रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की स्तिथि

315 करोड़ की लागत से 72 एकड़ जमीन पर वैशाली जिले में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बन रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे की केवल पत्थर से बना वैशाली का यह संग्रहालय देश का पहला स्तूप होगा। जिस जगह पर निर्माण हो रहा है वहां पर खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध के अवशेष बस की टोकरी प्राप्त हुई थी।

संग्रहालय में बनने वाले स्तूप का वयास 131 फीट और 128 फीट ऊंची बनेगी। निर्माण कार्य के लिए कुल 36000 पत्थरों को राजस्थान के चर्चित बंसी पहाड़ से मंगवाया गया है। एक साथ स्तूप पर 1500 पर्यटक आसानी से बैठ सकेंगे।

जाने राजधानी में बना रहे बापू टावर की स्थिति

बिहार की राजधानी पटना के गर्दनी बाग के हिस्से में करीब एक अरब 72 लख रुपए की भारी लागत से 9679 वर्ग मीटर इलाके में 6 मंजिला भाव बापू टावर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कंपनी के अनुसार प्रोजेक्ट को साल 2023 के गांधी जयंती से पहले बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

इस प्रोजेक्ट में महात्मा गांधी के जीवन और बिहार से संबंधित यादों को दर्शाया जाएगा। महात्मा गांधी की बिहार यात्रा और चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृति यहां पर लगाए जाएंगे। 6 मंजिल इमारत में पर्यटकों को चढ़ने उतारने के लिए लिफ्ट की सुविधा कराई जाएगी।

यह भी पढ़े:-Bihar Weather: उमस भरी गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट; जानिए जिलों का हाल