Bihar Teacher New Bharti: 70 हज़ार नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने पूरी ख़बर

70 thousand new teacher recruitment again in Bihar

Bihar Teacher Bharti: बिहार में नौकरी की बौछार, पिछले कुछ महीनो में निकली ढ़ेरो भर्ती, बता दे की शिक्षक नियुक्ति की जारी प्रक्रिया के बीच बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है| इस खबर को सुनते ही बिहार शिक्षक का सपना देख रहा है सारे अभ्यर्थियों में एक अलग खुशी देखी जा रही है।

इतने पदों पर भर्ती

इस भर्ती में कक्षा छठी से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालय अध्यापकों के 69692 पद के अलावा पिछड़ा आई पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 1000 पद शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दे की शिक्षक भर्ती से जुड़ी सभी नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी होगी।

बीते मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।आपको बता दे की इस बैठक को बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अध्यक्षता की जा रही थी। मैंने शिक्षकों के भारती से पहले पूर्व से घटित पदों को प्रत्यर्पित किया जाएगा।

There is a problem in BPSC teacher recruitment result

इस कड़ी में बात करें अगले चरण में आयोजित होने वाले शिक्षक नियुक्ति जिला को वर्ग 6 से 8 में 1535 पद दिए गए हैं। जिले में कोटिवार और विषय वार इस पर विभिन्न रिक्त बनाने का निर्देश आयोग के द्वारा दिया गया है।

बैठक के समय खूब हुआ था चर्चा

जानकारी के लिए आपको बताते चले की कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 पीस दिया नहीं पूरे आधे सेट आरक्षित करने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई है।

एक नजर सेट की ओर डाले तो गणित विज्ञान में 795 पद दिए गए हैं वहीं सामाजिक विज्ञान में 520 पर सौंप गए हैं। उर्दू और हिंदी में 40-40 पद पर शिक्षक नियुक्ति की जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस भर्ती में सबसे अधिक 903 पद महिलाओं को दी गई है।

दिव्यांग के लिए निर्धारित सेट की लिस्ट

  • हिंदी एक
  • संस्कृत तीन
  • अंग्रेजी दो
  • गणित विज्ञान 32
  • सामाजिक विज्ञान 21
  • उर्दू में एक

स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित के लिए पद

  • गणित विज्ञान 16
  • हिंदी एक
  • अंग्रेजी एक
  • उर्दू एक
  • संस्कृत एक
  • सामाजिक विज्ञान 1

यह भी पढ़ें:Board Exam News: सरकार की बड़ा घोषणा अब साल में दो बार होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा, दोनों में बैठना विद्यार्थियों को जरूरी नहीं; जाने डिटेल