Bihar Teacher New Exam Dates 2023: जुलाई में CTET देने वाले भी शिक्षक भर्ती में हो पाएंगे शामिल, जानिए नई परीक्षा तिथि

Bihar Teacher New Exam Dates 2023

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार शिक्षक भर्ती 2023 (Bihar Teacher Recruitment 2023) से जुडी 2 बड़ी अपडेट्स सामने आ रही है।

पहली अपडेट वैसे अभ्यर्थियों से जुडी हुई है जो जुलाई 2023 में सीटेट की परीक्षा (CTET Exams 2023) देने वाले है और दूसरी बड़ी अपडेट ये है की बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियों (BPSC Teacher Recruitment New Exam Dates 2023) में बड़ा बदलाव किया है।

जुलाई में CTET देने वाले अभ्यर्थियों को भी अनुमति

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक केंद्र की तरफ से जुलाई में होने जा रही सीटीइटी पेपर वन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस वर्ष, कक्षा 1 से 5 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के पद के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाती है।

लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से निर्धारित अंतिम तिथि तक उनका परीक्षा फल प्रकाशित हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर उक्त व्यक्ति का आवेदन अनुमान्य नहीं होगा।

BPSC Teacher Recruitment New Exam Dates 2023: परीक्षा की तारीखों में बदलाव

आपको बता दे की फिलहाल बिहार शिक्षक भर्ती 2023 (Bihar Teacher Bharti 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और ये प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। वहीँ इसके लिए पहले जहां परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को निर्धारित थी, अब इसे बदल कर नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

अब बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने घोषणा करते हुए कहा है कि – “बिहार शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त 2023 को होगी।”

BPSC ने यह फैसला होने वाले सीटेट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि CTET राष्ट्रीय परीक्षा है और पहले से निर्धारित तारीखों की वजह से दोनों परीक्षाएं आपस में टकरा रही थी।

अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए तिथियों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होगी तो परीक्षा दो पाली में भी आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी औपचारिक घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में की जा सकती है।

और पढ़े: बिहार में जिला परिषद की जमीन पर बनेंगे बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल, जानिए किन जिलों में होगा ये निर्माण

लगभग 1.70 लाख शिक्षकों की होनी है बहाली

जानकारी के लिए बता दे की बीपीएससी के इस परीक्षा के जरीए 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें 79 हजार 943 प्राथमिक शिक्षक, 32 हजार 916 पदों पर मीडिल और 57 हजार 602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षक बहाल किए जाएंगे।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती नोटीफिकेशन (Bihar Teacher Recruitment Notification 2023) के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का मूल वेतन 25000 रुपए और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का मूल वेतन 31000 रुपये प्रति महीना है।

वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का वेतनमान 32000 रुपये प्रतिमाह है। इसके अलावा सभी को अनुमान्य भत्ते दिए जाएंगे।

और पढ़े: B.Ed Admission 2023: बिहार में B.Ed के बचे हुए 6033 सीटों पर होगा ऑन स्पॉट एडमिशन, देखिए किस कॉलेज में कितनी सीटें है खाली

क्या है चयन प्रक्रिया?

सभी विद्यालय शिक्षकों के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थी किसी एक ही विषय का चयन कर सकते हैं, जिस विषय में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है।

यदि अभ्यर्थी एक या एक से अधिक विषय में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हों, उस स्थिति में भी अभ्यर्थी अपनी इच्छा से एक ही विषय का चयन कर सकते हैं। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा। लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ) के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र और उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

और पढ़े: Bihar ANM Bharti के लिए नियामवली की अधिसूचना जारी, जानिए लिखित परीक्षा का पैटर्न और क्या होगा ख़ास?