Bihar Teacher New Bharti: बिहार में फिर 1.10 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती का ऐलान, उपमुख्यमंत्री बोले “जारी रखें तैयारी”

1.10 lakh teachers will be recruited again in Bihar

Bihar Teacher New Bharti : बिहार राज्य में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले सभी युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा भारती के दूसरे चरण में कुल 110000 से भी ज्यादा शिक्षकों की फिर से नियुक्ति करने की बात की जा रही है।

इस भर्ती से संबंधित बहुत जल्द बीपीएससी विज्ञापन जारी कर सकता है। शिक्षक भर्ती के दूसरे पेज की वैकेंसी का ऐलान खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया है। जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने सभी अभ्यर्थियों से मेहनत और तैयारी जारी रखना की अपील की है।

तेजस्वी ने लिखा “आपन बिहार नौकरी अपार”

बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे पेज की जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल x अकाउंट से पोस्ट लिखते हुए कहा “आपन बिहार नौकरी अपार”, शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऐतिहासिक प्रथम चरण में 122324 अभ्यर्थी सफल हो चुके हैं दूसरे चरण में 110000 से अधिक अभ्यर्थियों की फिर से नियुक्ति की जाएगी सभी अभ्यर्थी अपना मेहनत और तैयारी जारी रखें।

1.10 lakh teachers will be recruited again in Bihar

बहुत जल्द जारी होगा विज्ञापन

इस भर्ती से संबंधित शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग के बीच हुई भर्ती की जानकारी मांगने जा रहा है, इसके बाद यह तय हो जाएगा की किस विषय में कितनी वैकेंसी बाकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि शिक्षक नियोजन में सबसे ज्यादा भारती माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों से जुड़ी होगी। वही बात करें दूसरी फेस की तो वैकेंसी का नंबर आने वाले विज्ञापन में बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

यहां देखें पूरा आंकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुल 90804 शिक्षक के पद थे,जिसमें केवल 49905 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं| कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी 40899 पद खाली है|

इसी प्रकार से प्लस टू स्कूलों के लिए 37710 और कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए ₹31982 पद खाली है। यह पूरी संख्या कुल मिलाकर 110000 पहुंच जा रही है, जिनके लिए दूसरे चरण में बहाली की वादा सरकार के द्वारा की गई है।

यह भी पढ़े:Bihar Teacher: बिहार के गवर्नमेंट टीचरों का वेतन हुआ जारी, देख पूरा डाटा