बिहार में फिर से नई शिक्षक बहाली की घोषणा, इस महीने से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया; जाने डिटेल्स

Bihar Teacher New Bharti: बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। नीतीश सरकार की तरफ से राज्य में बहुत जल्द शिक्षकों की एक और बड़ी बहाली करने की घोषणा की गई है। बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार इसी साल के अक्टूबर या नवंबर महीने में इस भर्ती से जुड़ी विज्ञापन जारी किया जा सकता है।बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बैठक कर इस विषय पर चर्चा किया है।
नीतीश कुमार ने दिया सख्त निर्देश
इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरमान जारी करते हुए शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के सभी पदों पर जल्दी भर्ती करने का निर्देश दिया, बता दे कि यह भारती बिहार लोक सेवा आयोग के मदद से कराई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व अपर मुख्य सचिव के के पाठक से बैठक के दौरान कहा है कि बीएससी की तरफ से वर्तमान शिक्षक नियुक्ति की प्रतिक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद शिक्षक नियोजन की एक और भर्ती कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने दिया शिक्षा विभाग को टास्क
बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में हुए शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव के के पाठक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा मीटिंग में बिहार राज्य में शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर घंटे तक बातें चली। बताते चले की मीटिंग में शिक्षा विभाग से जुड़े नीतिगत मामलों पर भी चर्चा की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके पहले हुई मीटिंग में जो निर्देश दिए गए थे, उन नियमों को पालन करने के संदर्भ में कदम उठाए गए हैं।
राज्य के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षक की भर्ती
बिहार राज्य के सभी 10 + 2 सरकारी स्कूलों में साल 2023 के सितंबर महीने से लेकर अगले साल 2024 के फरवरी महीने तक कुछ विशेष सब्जेक्ट के लिए राज्य भर में अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी। बता दे की सरकारी स्कूलों में विशेष रूप से अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।
इसकी जानकारी बिहार शिक्षा विभाग के अपन मुख्य सचिव के के पाठक ने बीते गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया है। इनके द्वारा बिहार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी प्रयास की जा रही है इसे लेकर अब तक दर्जनों नए आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।