Bihar Tamato Price: बिहार में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर, जानिए आपके इलाके में क्या है रेट

Tamato price increase in bihar

मानसून आते हैं एक बार फिर से बिहार में महंगाई आसमान छूने लगी है, जी हां बिहार में बारिश शुरू होते हैं सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं और एक बार फिर टमाटर सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। आपको बताते हैं कि आखिर क्यों टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी है –

बिहार में टमाटर 100 के पार

आपको बता दें कि कुछ समय पहले आए  बिपरजॉय तूफान के कारण यहां की टमाटर की खेती पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है और इसी कारण यहां दक्षिण भारत से टमाटर को आयात किया जा रहा है जिसके कारण कुदरा बाजार के साथ-साथ थोक बाजार में भी कीमतें महंगी हो चली है।

और अब यहां टमाटर ₹100 से भी ज्यादा महंगा मिल रहा है, कुछ विक्रेताओं से बात करके यह जानकारी मिली कि थोक बाजार में भी कीमतों में इजाफा हुआ है और इसी कारण खुदरा बाजार में इस तरीके से कीमत बढ़ रही है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर

आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में टमाटर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।

और इन क्षेत्रों में मॉनसून के आने से जलजमाव बढ़ गया और अब बची हुई फसल भी सड़ने के कगार पर है इन्हीं कारणों से जो टमाटर कल तक 10 से ₹12 किलो मिल रहा था आज उसकी कीमत में अचानक से तेज़ी देखी गई है और अब ये ₹100 किलो तक बिक रहा है।

बिहार में दक्षिण भारत की टमाटर

पिछले दिनों देश में आए बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिहार के किसानों कि टमाटर की फसल लगभग नष्ट हो चुकी है।

Tamato price increase in bihar

और इसी कारण अब दक्षिण भारत से टमाटर की खेप बिहार पहुंच रही है। जानकारों के मुताबिक जहां मई महीने में मुजफ्फरपुर में ₹5 किलो थोक के भाव टमाटर उपलब्धि थी वही आज यह 30 से ₹40 किलो हो चुका है और खुदरा बाजार में तो इसकी कीमतों ने आसमान ही छू लिया है।

बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों का भी बुरा हाल

आपको बताते चलें कि बिहार ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और इसके आसपास के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के कारण फसलें खराब हो चुकी हैं और अब जगह-जगह जल जमाव हो जाने से परिवहन पर भी असर हो रहा है इससे ट्रांसपोर्ट में दिक्कत आ रही है और टमाटर समय से बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

जिससे खुदरा बाजार में टमाटर बहुत महंगा मिल रहा है और इसका असर आपके किचन पर भी पड़ेगा। आपको बता दें कि बिहार में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है यहां के बाजार में सब्जियों के दाम इसलिए भी बढ़ गए हैं क्योंकि सब्जियों को दूसरे राज्य से आयात करना पड़ रहा है।