बिहार महिला T20 टीम: ज्योति ने सबको किया आश्चर्यचकित, 15 खिलाडियों का हुआ चयन

bihar t20 team jyoti of jamui surprised everyone

बिहार सीनियर टी-20 महिला टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। इस टीम में जमुई की महिला खिलाड़ी ज्योति का नाम भी शामिल है।

ज्योति ने अपनी मेहनत के बदौलत लगातार तीसरी बार बिहार की सीनियर महिला टीम में जगह बनाई है। आठ अक्टूबर को वह पटना के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।

पुंडीचेरी से बिहार टीम का पहला मैच

इससे पूर्व जमुई के राजेश दूबे ने भी तीसरी बार पुरुष वर्ग के बिहार अंडर-19 टीम में सहयक कोच बने हैं। वे टीम के साथ फिलहाल कोलकता में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सात अक्टूबर को पुंडीचेरी से बिहार टीम का पहला मैच है।

यहां बता दें कि सहायक कोच राजेश दूबे जमुई प्रखंड के बुकार गांव के बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। अपनी काबिलियत के दम पर 2018 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित लेवल- ए परीक्षा पास की।

बाद में उसने लेवल-बी के लिए क्वालीफाई किया और अगस्त 2022 में बेंगलोर के एनसीए कैंप में इसकी परीक्षा भी दी। उसे सत्र 2020-2021 में पहली बार सीनियर महिला टीम के सहायक कोच बनाया गया।

Jyoti made it to the senior womens team of Bihar for the third time in a row
ज्योति ने लगातार तीसरी बार बिहार की सीनियर महिला टीम में जगह बनाई

तीनो सत्रों में सीनियर महिला टीम की हिस्सा बनी ज्योति

उसके बाद सत्र 2021 -2022 में व सत्र 2022-2023 में पुरूष वर्ग बिहार अंडर-19 के सहायक कोच बनाए गए। इसी तरह महिला खिलाड़ी ज्योति भी इन तीनो सत्रों में सीनियर महिला टीम की हिस्सा बनी। दरअसल वह बीएचयू बनारस की छात्रा है।

वहीं पर उसने रामनारायण ग्राउंड पर कोच फैजल, हेमन भाई, उपेन्द्र यादव से क्रिकेट के गुर सीखे। पटना आने के बाद दरभंगा के कोच जीशान वासी ने उसके खेल को और बेहतर बनाया। उसके पिता दयानंद प्रसाद जमुई अस्पताल में कार्यरत हैं।

उसका भाई राहुल भी जमुई सीनियर टीम में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। टीम में चयन होने के बाद ज्योति खुशी से फुले नहीं समा रही है। उसके दादा शिवनाथ प्रसाद, बहन सोनी कुमार ,भाई विमल कुमार ने भी खुशी जाहिर की है।

इधर दोनों के चयन से जिला क्रिकेट संघ के डा एसएन झा, अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव उर्वशी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया आदि ने बधाई दी है।

new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट