Bihar STET Result: बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए कितने हुए पास और कितने फैल, यहाँ चेक करे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर या निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।
नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने तय समयानुसार दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस बार कुल 79 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। आईये जानते है की आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है?
कितने हुए पास और कितने फैल?
बिहार बोर्ड एसटीईटी में 4 लाख 28 हजार 387 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 3 लाख 726 पास हुए हैं। कुल रिजल्ट 79 फीसदी रहा। पेपर 1 में एसटीईटी 2023 के लिए कुल 2,71,872 उम्मीदवार पंजीकृत थे और पेपर 2 के लिए 1,56,515 उम्मीदवार थे।
उनमें से 3,76,877 परीक्षा में उपस्थित हुए और 3,00, 726 या 79.79 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। बिहार एसटीईटी रिजल्ट में मेरिट लिस्ट और टॉपरों की सूची जारी नहीं की गई है। राज्य सरकार के आदेशानुसार ऐसा किया गया है।
क्या होती है एसटीईटी परीक्षा?
बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के लिए होता है। प्राथमिक शिक्षक के लिए पेपर-1 और माध्यमिक शिक्षक के लिए पेपर-2 होता है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में पेपर-एक (नौवीं और दसवीं) और दूसरी पाली में पेपर-दो (11वीं और 12वीं) का आयोजन किया गया था। पहली बार हुआ जब एसटीईटी में एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी। इसमें पेपर-एक में 17 और पेपर-दो में 29 विषय शामिल थे।
Bihar STET परीक्षा ऑनलाइन मोड में 4 से 18 सितम्बर 2023 तक ली गयी थी। बिहार एसटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी 19 सितंबर को जारी की गई थी।
साल में दो बार आयोजित होगी एसटीईटी परीक्षा
बिहार बोर्ड प्रमुख आनंद किशोर ने परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसटीईटी परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जाएगी और अगली परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।
Bihar STET Paper 1 Result
- हिंदी: परीक्षा में बैठने वाले 23418 में से 20712 अभ्यर्थी पास। यानी 88.44 फीसदी पास
- इंग्लिश: परीक्षा में बैठने वाले 14461 में से 13146 अभ्यर्थी पास। 90.91 फीसदी पास।
- मैथ्स: परीक्षा में बैठने वाले 59367 में से 52447 अभ्यर्थी पास। 88.34 फीसदी पास।
- साइंस: परीक्षा में बैठने वाले 31871 में से 26764 अभ्यर्थी पास। 83.98 फीसदी पास।
- सोशल साइंस: परीक्षा में बैठने वाले 74354 में से 62696 अभ्यर्थी पास। 84.32 फीसदी पास।
Bihar STET Paper 2 Result
- हिंदी: परीक्षा में बैठने वाले 15252 में से 11936 अभ्यर्थी पास। यानी 78.26 फीसदी पास
- इंग्लिश: परीक्षा में बैठने वाले 6788 में से 4894 अभ्यर्थी पास। 72.10 फीसदी पास।
- मैथ्स: परीक्षा में बैठने वाले 7772 में से 4448 अभ्यर्थी पास। 57.23 फीसदी पास।
- फिजिक्स: परीक्षा में बैठने वाले 5068 में से 3271 अभ्यर्थी पास। 64.54 फीसदी पास।
- केमिस्ट्री: परीक्षा में बैठने वाले 4412 में से 2356 अभ्यर्थी पास। 53.40 फीसदी पास।
- जूलॉजी: परीक्षा में बैठने वाले 5591 में से 4253 अभ्यर्थी पास। 76.07 फीसदी पास।
- हिस्ट्री: 18836 में से 15077 पास। 80.04 फीसदी पास।
- पॉलिटिकल साइंस: 9063 में से 8507 पास। 93.87 फीसदी पास।
- कंप्यूटर साइंस: 19817 में से 10180 पास। 51.37 फीसदी पास।
- सोशोलॉजी: 4520 में से 3742 पास। 82.79 फीसदी पास।
- इकोनॉमिक्स: 6408 में से 5794 पास। 90.42 फीसदी पास।
BSEB STET Result 2023: कैसे चेक करे बिहार एसटीईटी स्कोरकार्ड?

Source: BSEB
- बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023 देखने के लिए bsebstet.com पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद BSEB STET Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट व स्कोर कार्ड सामने आ जाएगा।