बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, इस दिन जारी होगा डमी एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एसटीईटी 2024 ) के लिए अगर आपने अभी तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं किया है तो ये खबर आपके काम की होने वाली है.
बिहार बोर्ड की ओर से इस सबंध में एक नया नोटिस जारी किया गया है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी बताई गई है.
बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
बिहार बोर्ड की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है की – “एसटीईटी रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी अपनी फीस 8 जनवरी से 10 जनवरी 2024 के बीच जमा कर सकेंगे.
इस अवधि में वैसे पंजीकृत आवेदक जिन्होंने अभी तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा नहीं किया है और परीक्षा फीस जमा नहीं की है, वे bsebstet2024.com पर जाकर अपना अधूरा आवेदन पत्र फीस भरकर पूरी तरह सब्मिट कर सकेंगे.
अगर 10 जनवरी के बाद भी फीस नहीं भरी जाती है तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा. इन आवेदकों की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है.”
हालाँकि इससे पहले बिहार बोर्ड ने Bihar STET 2024 Exam के लिए आवेदन का डेट बढ़ा कर 7 जनवरी 2024 तक किया था.
इस दिन जारी होगा डमी एडमिट कार्ड

Source: BSEB Patna
बिहार बोर्ड ने नोटिस में आगे कहा है कि – “एसटीईटी अभ्यर्थियों के डमी एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा. संबंधित आवेदक इस अवधि में अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे.
डमी एडमिट कार्ड में गलती पाए जाने पर 12 जनवरी तक इसमें सुधार कर सकेंगे. अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर इसमें करेक्शन की जा सकेगी. 17 के बाद किसी भी त्रुटि सुधार का अनुरोध स्वीकार नहीं होगा.”
देना पड़ेगा कोटि के लिए तय शुल्क
डमी एडमिट कार्ड में सुधार के दौरान जिन आवेदकों के कोटि में बदलाव किया जाता है, तो ऐसे में उन्हें बदले गए कोटि के लिए तय शुल्क की राशि भुगतान करना पड़ेगा.
यानी एससी, एसटी, दिव्यांग कोटि के आवेदक कोटि सुधारोपरांत अन्य कोटि में चले जाते हैं, तो उन्हें उस कोटि के लिए तय फीस की अंतर राशि एक पेपर के लिए 200 और दोनों पेपर के लिए 300 रुपये ऑनलाइन विधि से जमा करनी होगी.
वरना ऐसे उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
बिहार एसटीईटी का एग्जाम पैटर्न
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए सिलेबस के अनुसार पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए सिलेबस के अनुसार पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी.
पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी आपको परीक्षा में कुल 150 प्रश्न मिलेंगे. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
बिहार एसटीईटी के लिए पासिंग मार्क्स
- सामान्य: 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग: 45.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5 फीसदी
- एससी, एसटी: 40 फीसदी
- दिव्यांग:40 फीसदी
- महिला: 40 फीसदी
बिहार एसटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता
बिहार एसटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट मिलेगा. बिहार एसटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता लाइफटाइम के लिए रहेगी.
यानि आपको एक बार इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लेने के बाद दुबारा ये परीक्षा नहीं देनी होगी. इसके अलावा आपको बता दे की पुरे देश में 2 वर्षीय बीएड डिग्री को बंद किया जा रहा है. इसके स्थान पर अब 4 वर्षीय ITEP Course की शुरुआत की जा रही है.
और पढ़े: बिहार टीचर भर्ती में गड़बड़ी? थंब इम्प्रेशन के चक्कर में बीमार पड़ रहे शिक्षक
और पढ़े: Bseb Inter Practical Admit Card 2024: एडमिट कार्ड हुआ जारी; ऐसे करें डाउनलोड