Bihar STET देने जा रहे BPSC शिक्षक भर्ती के कई अभ्यर्थी परेशान, ऐसे बताया अपना दर्द, जानिए क्या है मुख्य वजह

Bihar STET candidates of BPSC teacher recruitment are upset

बिहार बोर्ड 4 से 15 सितम्बर 2023 के दौरान Bihar STET की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थी ऐसे है जिन्होंने हाल ही में  BPSC शिक्षक भर्ती दे रखी है और वो बिहार एसटीईटी परीक्षा की वजह से परेशानी में है।

ऐसे कई अभ्यर्थियों ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयां किया है। आईये जानते है की Bihar STET देने जा रहे BPSC शिक्षक भर्ती के कई अभ्यर्थी क्यों परेशान है और इसके पीछे की वजह क्या है?

क्या है मुख्य वजह?

दरअसल बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती में शामिल हुए वैसे अभ्यर्थी परेशान हैं जो सामाजिक विज्ञान समेत कई विषयों के लिए एसटीईटी परीक्षा में भी शामिल होने जा रहे हैं। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 4 से 15 सितंबर तक एसटीईटी ले रही है।

तो बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 4 सितंबर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल हुए एसटीईटी के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र के सत्यापन की तिथि भी जारी कर दी गई है।

शिक्षक भर्ती में शामिल कई अभ्यर्थी परेशान

ऐसे में कई अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। अब वे परीक्षा की तैयारी करेंगे, परीक्षा देंगे या प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है। वहीं जल्दी परीक्षा की तिथि घोषित होने से पूर्व से तैयारी करने वाले हजारों उम्मीदवार उत्साहित हैं तो वहीं सैकड़ों अभ्यर्थी परेशान दिख रहे हैं।

अभ्यर्थी राकेश कुमार, वैभव कुमार, संतोष, श्रेया, आरती ने कहा कि हमें कम से कम एक महीने का समय मिलना चाहिए था। ताकि उन्हें एसटीईटी परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन दोनों के लिए समय मिल पाता।

परीक्षा की तैयारियों के साथ प्रमाण पत्रों का सत्यापन

गौरतलब है कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सामाजिक विज्ञान समेत कई विषयों के हजारों वैसे छात्र-छात्राएं जो माध्यमिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इस बार बिहार बोर्ड की पहली बार उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) के लिए सामाजिक विज्ञान सहित कई विषयों के लिए पात्रता परीक्षा दे रहे हैं।

इन अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियों के साथ प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना है। जो की काफी मुश्किल काम है।

बिहार में पहली बार एसटीईटी में 46 विषय शामिल

बिहार में पहली बार एक साथ 46 विषयों के लिए एसटीईटी हो रहा है। इसके लिए लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार बोर्ड ने Bihar STET 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

एसटीईटी के लिए आवेदन सबसे अधिक लगभग दो लाख आवेदन नौवीं-10वीं के लिए प्राप्त हुए हैं। एसटीईटी में पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल है।

और पढ़े: Bihar Teacher Bharti: बिहार में जल्द होगा एक और शिक्षक बहाली का आयोजन, शिक्षा विभाग ने शुरू किया काम, जानिए कब आएगी भर्ती

और पढ़े: BPSC TRE 2023: बिहार शिक्षक भर्ती में कई विषयों में कड़ी टक्कर, तो कुछ विषयों में ऐसा होगा हाल, जानिए क्या है स्थिति