बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, 150 महिला-पुरुष खिलाड़ी 26 जिलों से लेंगे भाग

Bihar state senior championship: बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित पटेल मैदान में पांच दिवसीय बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में बिहार के 26 जिलों से 150 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 31 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के दौरान 150 से अधिक मैच खेले जाएंगे। इस आर्टिकल में, हम टूर्नामेंट की ताज़ा जानकारी और खिलाड़ियों की तैयारी के बारे में बात करेंगे।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संचालक सचिव तरुण कुमार ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में राज्य भर के खिलाड़ी 150 से अधिक मैच खेलेंगे। इन मैचों का आयोजन सुबह आठ बजे से रात के दस बजे तक होगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल व डबल और महिला एकल व डबल मैच खेले जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र तिवारी के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन के मौके पर यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर समीर कुमार साईन, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, खेल पदाधिकारी आकाश कुमार, एसबीआई के चीफ मैनेजर विवेकानंद ठाकुर, इंस्पेक्टर अरुण कुमार और बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, प्रशिक्षक नवीन कुमार, राजद नेता ललन यादव, निलेश कुमार के साथ साथ बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

चैंपियनशिप में खेले जाएंगे 150 से अधिक मैच

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संचालक सचिव तरुण कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेंगे। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में राज्य भर के 26 जिलों से आए खिलाड़ी 150 से अधिक मैच खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में सुबह आठ बजे से रात के दस बजे तक मैच का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि सिंगल कोर्ट होने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है। इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल व डबल और महिला एकल व डबल मैच खेले जाएंगे।

4 अगस्त को स्टेट टीम का चयन होगा

डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ने बताया कि टूर्नामेंट के समापन के बाद चार अगस्त को समस्तीपुर में ही इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जाएगा।चयन के बाद चार अगस्त से नौ अगस्त तक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेट टीम में चयनित खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिए जाने के बाद नौ अगस्त को समस्तीपुर से ही कोलकाता के लिए रवाना किया जाएगा। जहां ईस्ट जोन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होगा।

ये भी पढ़े