बिहार स्पेशल: IRCTC के साथ करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, रहना खाना सब फ्री

IRCTC tour packages: आईआरसीटीसी ने बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है, अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ आईआरसीटीसी कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी मौका बिहार के लोगों को दे रहा है ।
तो अगर आप भी इन धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दे की 27 सितंबर को तीन ट्रेनों का परिचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा और यह आपके पास अंतिम मौका है जब इसकी बुकिंग चल रही है।
आईआरसीटीसी बिहार के लोगों के लिए काफी सस्ते में यह पैकेज लायी हैं, जिसमें यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका मिल रहा है आपको बता दे कि यह पैकेज भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन से 12 दिनों और 11 रातों में की जाएगी।
इस पैकेज में यात्रियों को सभी सुविधाएं दी जाएगी इसमें रहने से लेकर खाने-पीने की हर चीज उपलब्ध कराई जाएगी ,आपको बता दे कि इस यात्रा की शुरुआत 27 सितंबर 2023 को बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से होगी आई अब आपको बताते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से
पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें
- टूर पैकेज का नाम – भारत गौरव 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
- पैकेज कोड – EZBG09
- यात्रा की अवधि – 11 रात 12 दिन
- यात्रा तारीख – 27 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023
- बोर्डिग स्टेशन – KIR ‑ PRNA/PRNC ‑ DMH ‑ SHC ‑ SOU ‑ NMA ‑ DBG ‑ SPJ ‑ MFP ‑ HJP ‑ PPTA ‑ ARA ‑ BXR ‑ DILDARNAGAR ‑ DDU AND BACK
इन स्टेशनों से चढ़ सकेंगे
इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के द्वारा सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे इसकी शुरुआत बिहार के कटिहार से होगी जो आगे बढ़ते हुए बिहार के लगभग 14 स्टेशन से यात्रियों को लेकर अपने पहले गंतव्य उज्जैन के लिए रवाना होगी।
इसमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, निर्मली, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से चढ़ सकते हैं और वापसी में उतर सकते हैं।
इन जगहों की होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप सा ज्योतिर्लिंग जिसमें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग इसके अलावा गणेश्वर ज्योतिर्लिंग त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ ही शिर्डी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे।
कितना है किराया
आपको बता दे कि इस टूर पैकेज में कैटिगरी के अनुसार टैरिफ रखी गई है इसमें स्लीपर और थर्ड एसी दो क्रांतिकारी शामिल है स्लीपर के लिए 19,980 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे वही थर्ड क्लास एसी में सफर करने के लिए 31,850 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा।
क्या मिलेगी सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रा करने के दौरान सभी प्रकार की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी जिसमें चुने गए कैटेगरी के अनुसार सुविधा प्राप्त होगी अगर आप स्लीपर क्रांतिकारी चुनते हैं तो आपको स्लीपर ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा इसके साथ ही नॉन एसी रूम और नॉन एसी बस से दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।
इसके अलावा अगर थर्ड एसी को चुनते हैं तो इसमें आपको एक में यात्रा करने का मौका मिलेगा।इसके अलावा होटल में भी आपको AC रूम दिया जाएगा। हालांकि इसमें नॉन एसी बस ही दर्शन के लिए दी जाएगी।
इसके अलावा इस पैकेज में सभी यात्रियों को रोज सुबह की चाय नाश्ता और दोपहर का भजन और रात का भजन दिया जाएगा आपको बता दे कि इस पैकेज में केवल शाकाहारी भोजन ही सम्मिलित है हर कोच में आईआरसीटीसी के तरफ से टूर मैनेजर मौजूद रहेंगे साथ ही यात्रियों के लिए दुर्घटना यात्रा बीमा भी उपलब्ध कराई जाएगी।