बिहार का सोलर मॉडल पुरे देश में होगा लागू, मोदी सरकार चलाएगी सीएम नितीश की योजना, जाने वजह

Bihar solar model will be implemented in entire country

एक बार फिर से बिहार पुरे देश के लिए एक उदाहरण बनकर सामने उभरा है. जी हाँ आपने सही पढ़ा, अब बिहार के सोलर मॉडल को पुरे भारतवर्ष में लागू करने की प्लानिंग चल रही है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अब बिहार में चलाई जा रही इस योजना को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है. आईये जानते है सीएम नितीश की इस योजना ने आखिर ऐसा क्या कमाल कर दिया है?

बिहार के सोलर प्लेट लगाने का मॉडल पूरे भारत में होगा लागू

Bihar model of solar plate installation will be implemented all over India
बिहार के सोलर प्लेट लगाने का मॉडल पूरे भारत में होगा लागू

दरअसल बिहार के सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाने का मॉडल पूरे भारत में लागू किया जाने वाला है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिए है.

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिजली की खपत कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

जिसके तहत पुरे बिहार में सभी सरकारी संस्थानों में और कार्यालयों में सौर उर्जा का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही प्राइवेट संस्थानों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बिहार सरकार की इस पहल की जमकर प्रशंसा

बीते कुछ दिनों पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने देश भर के ऊर्जा अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान बिहार से ब्रेडा (बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के वरीय अधिकारी भी शामिल हुए.

NDMC के अध्यक्ष और मंत्रालय के सचिव भूपिन्दर सिंह भल्ला ने छतों पर लगाए जा रहे सोलर प्लेट योजना की समीक्षा की. उन्होंने बैठक के दौरान बिहार में चल रही योजना की विस्तृत जानकारी भी ली.

बिहार के अधिकारियों ने कहा कि – “राज्य के सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए जा रहे हैं.” जिस पर सचिव ने बिहार सरकार की इस पहल की जमकर प्रशंसा की और देश के दूसरे राज्यों को कहा कि वह बिहार की इस योजना को फॉलो करे.

उन्होंने सभी राज्यों से कहा कि – “वे भी अपने यहां सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि उस संस्थान की जरूरतों को सोलर बिजली से पूरा किया जा सके.”

बिहार के 6500 सरकारी भवनों में लगाए जा रहे सोलर प्लेट

आपको बता दे की बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए जा रहे हैं. ब्रेडा की ओर से कुल 6500 सरकारी भवनों में सोलर प्लेट लगाने की योजना पर काम चल रहा है.

अगले दो साल के अंदर बिहार के सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगा दिए जाएंगे. राज्य में अभी सरकारी भवनों की छतों पर लगे सोलर प्लेट लगने से 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

अभी जितने भवनों में सोलर प्लेट लग रहे हैं, उससे और 20 मेगावाट बिजली निकट भविष्य में उत्पादित होने लगेगी. बाकी बचे भवनों पर सोलर प्लेट लगने से लगभग 25 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादित होगी.

रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर इतना खर्च

सरकारी व निजी आवासीय भवनों में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर 937.50 करोड़ खर्च हो रहे हैं. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर अब तक 159 करोड़ से अधिक राशि ब्रेडा को उपलब्ध हो चुकी है.

वहीँ ब्रेडा की मांग पर ऊर्जा विभाग ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए हैं. इस योजना के तहत एक से 500 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट सरकारी भवनों में लगाये जा रहे हैं.

और पढ़े: Manish Kashyap: मनीष कश्यप का भव्य स्वागत, तराजू में बिठा लड्डू से तौल दिया

और पढ़े: Bihar Government Job: बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान की शुरुआत, 81 खिलाड़ियों को मिली नौकरी