Bihar Development : बिहार में बन रहा है वाराणसी और हरिद्वार से भी ज्यादा खूबसूरत घाट

जब भी खूबसूरत घाट की बात आती है, तो हमें वाराणसी और हरिद्वार की घाट की एक बार जरूर याद आती है। आप जैसा कि जानते होंगे की गंगा नदी उत्तराखंड से शुरू होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है, जो कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए बंगाल जैसे राज्यों से गुजरती है।
जैसा कि आप जानते हैं इन सभी राज्यों से जब गंगा नदी गुजरती है, तो इन राज्यों में कई खूबसूरत घाट भी है। वही गंगा किनारे सबसे खूबसूरत घाट वाराणसी में और हरिद्वार में है।
इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दूं कि कुछ इसी प्रकार खूबसूरत घाट बिहार में भी बनाया जा रहा है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि यह खूबसूरत घाट कहां पर बनाया जा रहा है।
114 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
अभी तक देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना में खूबसूरत घाट का निर्माण किया गया है, जो गंगा नदी की शोभा भी बढ़ती है। इसके साथ-साथ वहां के लोगों को गंगा किनारे बैठने की एक बेहतर सुविधा भी प्रदान करती है।
इसके साथ साथ बिहार के कई जिलों में खूबसूरत घाट बनाए गए हैं। देश में सबसे खूबसूरत घाट की बात करें तो वाराणसी और हरिद्वार में है, वहीं अब बिहार में भी वाराणसी और हरिद्वार के तर्ज पर खूबसूरत घाट का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
दरअसल आपको बता दूं कि 114.27 करोड रुपए की लागत से सिमरिया घाट का निर्माण शुरू किया गया है। इस घाट का निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा कर लेने की योजना है, अभी फिलहाल इसका काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।
550 मीटर बनेगा सीढ़ी घाट
उधर जल संसाधन विभाग सौंद्रीकरण कार्य के माध्यम से घाट का निर्माण तेजी से कर रही है, और यह घाट बेहद खूबसूरत होगा जो की वाराणसी के तर्ज पर और हरिद्वार के तर्ज पर इस घाट का निर्माण किया गया है।
जानिए कहां हो रहा है निर्माण
जैसा कि आप जानते होंगे की राजधानी पटना के अलावा गंगा नदी बेगूसराय से भी होकर गुजरती है। वहीं बेगूसराय अपने सांस्कृतिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है, वह बेगूसराय का सिमरिया घाट बिहार प्रसिद्ध है और सिमरिया घाट को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
अभी बेगूसराय का सिमरिया घाट का सौंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है और इस सौंदरीकरण का काम 2024 के नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद आपको बिहार में भी हरिद्वार जैसे खूबसूरत घाट देखने के लिए मिलेंगे।