बड़ी खुशखबरी: बिहार के बेटे ने फ्रांस में लहराया परचम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में शैलेश में जीता सिल्वर मेडल

Bihar News: बिहार के जमुई जिला के रहने वाले 23 वर्षीय युवा शैलेश कुमार ने बढ़ाया पूरा बिहार का मान, अपने प्रतिभा के दम पर जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल. यह खबर के सामने आते ही जमुई के साथ-साथ खुश हुआ पूरा बिहार.
शैलेश कुमार ने फ्रांस में चल रहा है एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऊंची कूद के इवेंट में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया शैलेश के इस सफलता के बाद पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है|
बेहद गरीबी में पले बढ़े हैं शैलेश
बेहद गरीब व साधारण परिवार से आते हैं शैलेश जानकारी के लिए आपको बता दें कि इनके पिता सिवानंदन यादव एक छोटे से किसान है और मां गृहिणी है| शैलेश जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के निवासी हैं| शैलेश बचपन से ही एक अच्छे एथलीट है|
फ्रांस में सिल्वर मेडल जीतने से पहले शैलेश ने बेंगलुरु में आयोजित पछवी इंडियन ओपन पैरा एथलीट चैंपियनशिप में ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया था उनके पास इनकी जमकर प्रशंसा हुई थी| इसी प्रतियोगिता के बाद शैलेश को प्रांत में आयोजित एथलीट चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिला था|
बिहार के शैलेश का फ्रांस में जलवा
शैलेश कुमार पेरिस में आयोजित पैरा एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऊंची कूद में इनका स्थान दूसरा रहा लेकिन आइए जानते हैं कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किस देश के खिलाड़ी ने प्राप्त किया,तो आपको बता दें कि प्रथम स्थान यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के फ्रेंच एजरा ने प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
वही बात करें इस प्रतियोगिता के तीसरे स्थान की तो पोलैंड के मम सी काज लुकज ने हासिल किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के कोने-कोने से खिलाड़ी पहुंचे हैं ऐसे में भारत के खिलाड़ी को सिल्वर मेडल मिलना बहुत ही गर्म करने वाली बात है।
हर खिलाड़ी का होता है सपना
कहीं ना कहीं हर एथलीट व खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और मेडल जीत कर लाएं और उनके पूरे देशवासियों को उनके सफलता की खुशी हो, इसी सपना को सच कर दिखाया है बिहार के शैलेश में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेर कर चारों ओर बटोर रहे हैं सुर्खिया.
ये भी पढ़े:-Chandrayaan 3: कैसे चांद पर पहुंचेगा चंद्रयान 3, जानिए पूरी डिटेल्स और टाइमिंग