Bihar Second AIIMS: बिहार को मिला दूसरा AIIMS का सौगात, जाने हॉस्पिटल का लोकेशन

Bihar Second AIIMS

Bihar Second AIIMS: बिहार में इन दोनों विकास के क्षेत्र में कई सारे कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है।

बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव पिछले साल 2023 दिसंबर महीने में सरकार को सोपा गया था। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल पर अपनी सहमति दे दी है।

केंद्र सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरुआत की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की एम्स के निर्माण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों के बीच में सहमति बन गई है।

यहां बनेगा राज्य का दूसरा AIIMS

जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा जिले के एकमी टू शोभन बायपास रोड के किनारे राज्य का दूसरा एम्स निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। यह प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर के महीने में केंद्र सरकार को सोपा गया था।

बहुत जल्द इसी लोकेशन पर बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, सरकार के द्वारा बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से होने लगेगा।

Bihar Second AIIMS
सरकार ने दी मंजूरी दरभंगा में बनेगा बिहार का दूसरा एम्स अस्पताल

विधायक जी ने कहा

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बेनीपुर के जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने बताया कि दरभंगा में बनने बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने अपनी तरफ से केंद्र सरकार को नया प्रस्ताव भेजा था।

बेहद खुश होकर जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इस खबर के बाद दरभंगा में एम्स निर्माण की पुष्टि हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने पहला प्रस्ताव किया था खारिज

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार के दूसरे एम्स निर्माण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। उसके बाद बिहार सरकार के द्वारा नए प्रस्ताव तैयार किया गया,जिसमें एम्स निर्माण स्थल को सड़क के बराबर भरकर चारदिवारी बनाने का निर्णय लिया गया उसके बाद केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की बहुत जल्द बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। एम्स अस्पताल के साथ-साथ बिहार सरकार उसे रोड को फोरलेन के रूप में भी विकसित करने वाली है। सरकार के इस कदम के बाद इलाके के सभी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े:Five Star Hotel Bihar : बिहार में यहां बन रहे हैं कई फाइव स्टार होटल, होगा नाइटलाइफ विकसित