ध्यान दें बिहार में इतने साल पुराने गाड़िया को किया जाएगा बैन परिवहन विभाग ने जारी किया फरमान

बिहार के कई शहरों में प्रदूषण की समस्या विकट होती जा रही है। जिस वजह से बिहार के कई शहरों में लोगों का जीना मुस्किल हो चुका है। इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कई चीजे हैं। जिसमें रोड का सही से रख रखाव नहीं इसके अलावा पुरानी गाड़ियां भी इसको लेकर जिम्मेदार है जो चलते-चलते धुआं उगलती रहती है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत तो होती ही है और शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ाते जाता है।

अगर अगर आप भी गाड़ियां चलाते हैं तो आपको इस खबर को पूरी तरीके से पढ़ लेनी चाहिए क्योंकि बिहार परिवहन विभाग ने एक फरमान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कई गाड़ियों को बैन किया जाएगा खासकर वैसी गाड़ियां जो 15 साल पुरानी है।

इतने साल पुराने गाड़ियां को किया जाएगा

बिहार के कई शहरों में प्रदूषण की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार कई बड़े-बड़े प्रयास कर रही है। इसी के साथ ही अब बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बैन किया जाएगा। आपको बता दूं कि यह सभी गाड़ियां सरकारी गाड़ियां होगी और इन सभी गाड़ियों को स्क्रैप करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दूं कि 2000 से अधिक पुराने वाहन को फिलहाल विभाग ने चिन्हित कर लिया है। इन सभी वाहनों को स्क्रैप सुविधा केंद्र के माध्यम से स्क्रैप किया जाएगा इसको लेकर सभी सरकारी विभाग के कार्यालय से पुरानी गाड़ियों की पूर्ण रूप से ब्योरा मांगी गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक फिलहाल 2017 वाहनों को स्क्रैप करने के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इन सभी वाहनों की स्क्रेपिंग के लिए पोर्टल के माध्यम से भी ई टेंडर जारी कर दिया गया है ताकि ई नीलामी की प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू की जाए।

दूसरी तरफ परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इससे जुड़े हुए पत्र सभी विभागों के अपर मुख्य संजीव प्रधान सचिव और सचिव पुलिस महानिदेशक बेशक सहित जिला अधिकारी और एसपी को जारी कर दिया है।

और पढ़े :  बिहार में मिला सबसे बड़ा सोना का भण्डार, इलाके में ख़ुशी का माहौल; निरीक्षण करने पहुंचे वैज्ञानिक की टीम