Bihar School Time Table 2024: बिहार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया नया टाइम टेबल

Bihar School Time Table 2024

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस नए टाइम टेबल के अनुसार राज्य के सभी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और उनकी छुट्टी शाम के पांच बजे होगी।

1 दिसंबर 2023 से यह टाइम टेबल हर विद्यालय के लिए सामान्य रूप से प्रभावी हो जाएगा। Bihar School Time Table 2024 में विद्यालय के खुलने से लेकर छुट्टी तक हर घंटी के बारे में भी जानकारी दी गई है। आईये जानते है क्या है बिहार के सरकारी विद्यालयों का नया टाइम टेबल?

बिहार में नए टाइम टेबल के जरिए शुरू और बंद होंगे विद्यालय

ऑफिसियल अपडेट के अनुसार बिहार में अब नए टाइम टेबल के जरिए विद्यालय शुरू और बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही विद्यालय अपने स्तर पर इस टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

वहीँ यदि विद्यालय में किसी कक्षा का बोर्ड या सेंटअप एक्जाम हो रहा है तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शनिवार को पूरे दिन गतिविधि जारी रहेगी। भोजनावकाश के बाद अध्यापन का कार्य होगा। जिसके बाद बाल संसद और अभिभावकों के साथ बैठक होगी।

संस्कृत और उर्दू स्कूल को भी करना होगा पालन

इस टाइम टेबल का पालन संस्कृत बोर्ड के विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी पालन करेंगे। मिशन दक्ष की तरह अपराह्न साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक विशेष कक्षाएं सचांलित की जाएगी।

इसके बाद सवा चार बजे से पांच बजे तक वर्ग एक और दो के बच्चों को छोड़ कर होम वर्क चेक किये जाएंगे। पाठ टीका तैयार किये जाएगा और मिशन दक्ष की कक्षाएं ली जाएगी। जिसके बाद अंततः पांच बजे शिक्षकों की छुट्टी की जाएगी।

मॉडल टाइम-टेबल जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी?

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने लेटर जारी कर ये बताया है कि आखिर मॉडल टाइम-टेबल जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी है? उन्होंने कहा है कि हर दिन 40 हजार स्कूलों का अनुश्रवण किया जा रहा है।

जिससे ये पता चला है कि प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में भिन्नता है। कक्षा की अवधि में भी अंतर है। इतना ही नहीं, एमडीएम की घंटी में भी एकरूपता नहीं है।

इसलिए इन्हीं वजहों से प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम-टेबल महसूस की गई है।

Bihar School Time Table 2024

इस मॉडल टाइम-टेबल के अनुसार, सुबह नौ बजे स्कूल खुल जाएगा और दोपहर के 3:30 बजे बच्चों की छुट्टी की जाएगी। इसके बाढ़स शाम के 5 बजे शिक्षकों की छुट्टी होगी।

आप निचे दिए गए टेबल से Bihar School Time Table 2024 की जानकारी प्राप्त कर सकते है:

समय घंटी
9:00 AM विद्यालय खुलने का समय
9:00 से 9:30 AM प्रार्थना/ योगाभ्यास/ व्यायाम/ ड्रिल
9:30 से 10:10 AM पहली घंटी
10:10 से 10:50 AM दूसरी घंटी
10:50 से 11:30 AM तीसरी घंटी
11:30 AM से 12:10 PM चौथी घंटी
12:10 PM से 12:50 PM एमडीएम एवं मध्यांतर
12:50 PM से 01:30 PM पांचवीं घंटी
01:30 PM से 02:10 PM छठवीं घंटी
02:10 PM से 02:50 PM सातवीं घंटी
02:50 PM से 03:30 PM आठवीं घंटी
03:30 PM स्कूल की छुट्टी (छात्र-छात्रा के लिए )
03:30 PM से 04:15 PM मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा
04:15 PM से 05:00 PM कक्षा एक और दो के बच्चों को छोड़कर शेष वर्ग के बच्चों के होमवर्क को चेक करना, लेसन प्लान करना समेत अन्य कार्य
05:00 PM शिक्षकों की छुट्टी
Bihar School New Time Table 2024
Bihar School New Time Table 2024
Source: Education Department BIhar

कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास

सरकारी स्कूलों के कक्षा तीन से आठ तक पढ़ाई में बेहद कमजोर 25 लाख से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह कक्षाएं 01 दिसंबर 2023 से रोजाना संचालित की जाएगी।

यह कक्षाएं विद्यालय गतिविधि समाप्त होने के बाद अथवा भोजनावकाश के बाद ली जाएगी। यह समूची कवायद ‘मिशन दक्ष’ के रूप में संचालित की जाएगी।

Bihar School Class Periods Time Table
Bihar School Class Periods Time Table
Source: Education Department

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने इस संदर्भ में बीते दिनों राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को जरूरी पत्र लिखा था।

और पढ़े: बिहार में छुट्टी पर हुआ विवाद, शिक्षा विभाग ने बदल डाला स्कूलों के अवकाश का शेड्यूल, इन छुट्टियों को किया गया शामिल

और पढ़े: बिहार में BPSC पास 30000 शिक्षक नहीं बनना चाहते मास्टर, Teacher Joining के आंकड़े से हैरान शिक्षा विभाग, जानिए वजह