बिहार सरकार के सभी दफ्तर ई-ऑफिस में होंगे तबदील, Digital India की दिशा में बड़ा कदम

बिहार सरकार डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, राज्य सरकार की सभी ऑफिस बहुत ही जल्द ई-ऑफिस में तबदील होंगे। बिहार के IT मंत्री जिबेश कुमार ने घोषणा की है कि सरकार सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस को तीव्र गति से लागू करने की दिशा में प्रयासरत है।
बीते दिन शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने कार्यालय को पूरी तरह से पेपरलेस बना दिया और इस नई व्यवस्था का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस विभाग को पिछले कई महीनों से पेपरलेस करने का प्रयास चल रहा था जो की अब पूरा हो गया है। विभाग में सभी कार्य पेपरलेस तरीके से किए जाएंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि ई-ऑफिस के संचालन से पूर्णतया कागज रहित कार्य-प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा, जिससे न केवल परिचालन लागत की तो बचत होगी, अपितु ईको फ्रेंडली कायशैली को भी बढ़ावा मिलेगा।
ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बिहार सरकार की एक बड़ी उपलब्धि होगी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस को तीव्र गति से लागू करने की दिशा में प्रयासरत है।