Bihar Ring Road : बिहार की शहरों की कनेक्टिविटी होगी और भी सुगम

पूरे भारत में हाईवे की स्थिति और भी बेहतर हो गई है, लेकिन पूरे भारत में शहरों की स्थिति और भी बुरी होती जा रही है। हाईवे पर कम ट्रैफिक होने की वजह से गाड़ियां फराटा दौड़ती है। वहीं शहरों में ट्रैफिक की स्थिति बदतर होने की वजह से गाड़ियों पर ब्रेक लगी रहती है।
दूसरी तरफ बिहार की भी स्थिति कोई बेहतर नहीं है। बिहार की शहरों की भी स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। इसी को देखते हुए बिहार में रोड की स्थिति और भी बेहतर की जा रही है खासकर बिहार में शहरी रोड की स्थिति को बेहतर करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
वही आने वाले समय में बिहार के शहरों में जाम ना लगे इसको लेकर कई परियोजना पर काम चल रहा है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं इन्हीं परियोजना के बारे में।
शहरी रिंग रोड परियोजना
बिहार की शहरों में जाम ना लगे इसको लेकर शहरों में रिंग रोड परियोजना पर काम चल रहा है। राजधानी पटना हो मुजफ्फरपुर हो गया हो कई शहरों में शानदार रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा ताकि बिहार के शहरों में जाम की समस्या उत्पन्न हो।
पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट
बिहार की राजधानी पटना में ट्रॉफी की स्थिति को बेहतर करने के लिए कई शानदार ब्रिज और रोड का निर्माण हो रहा है। इसी के साथ-साथ पटना में एक खूबसूरत और शानदार रिंग रोड का भी निर्माण चल रहा है। जिससे पटना में ट्रैफिक की स्थिति और भी बेहतर होगी और कम से कम जाम लग पाएगा।
मुजफ्फरपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट
बिहार की राजधानी पटना के बाद बिहार में दूसरा सबसे व्यस्त और शानदार शहर मुजफ्फरपुर है वह मुजफ्फरपुर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए मुजफ्फरपुर में भी रिंग रोड का निर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा।
अभी फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लांच किया गया है, और इसकी डीपीआर भी बनाई जा रही है। आपको बता दूं कि मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनने से जाम की स्थिति में कमी आएगी।
अन्य जिला में बनेगा रिंग रोड
इसी प्रकार पटना और मुजफ्फरपुर के साथ दरभंगा गया सहित कई शहरों में शानदार रिंग रोड का निर्माण करने की परियोजना है। हालांकि अभी तक तीन दिन रोड को लॉन्च नहीं किया गया है, और जल्दी इन सभी रिंग रोड परियोजना को लांच किया जाएगा और इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
Also Read : Bihar Teacher News: BPSC चयनित शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी ख़बर, KK Pathak ने दिया खुशखबरी