Bihar Railway: गया से पटना के लिए बदली मेमो स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, जाने अभी

गया से पटना के लिए बदली मेमो स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग,

Train  Alert: बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए  रेलवे की तरफ से विशेष खबर निकल कर आ रही है  गया से पटना जाने वाली 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग को बदल दिया गया है।

और अगर आप भी पटना से गया या गया से पटना ट्रेन से जाने करने की सोच रहे हैं तो , इस बात का ध्यान रखें कि गया स्टेशन से पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 03340 गया पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का टाइम -टेबल अब बदल गया है यह ट्रेन 17 जुलाई से अपने पहले के निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से खुल रही है।

कब से बदल गया है समय

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को गया से पटना तक जाने वाली मेमो ट्रेन की समय सारणी में बदलाव कर दिया है और अब इसे नई समय सारणी के अनुसार 17 जुलाई से परिचालित किया जा रहा है।

यह ट्रेन अब गया स्टेशन से 15:30 बजे खुलकर पटना के लिए रवाना होगी और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए चाकंद, ओर हाल्ट, बेला, बराबर हाल्ट, नेर हाल्ट,  मखदुमपुर गया,मीरा बीघा हाल्ट आदि होते हुए 18:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

न्यू टाइम टेबल

  • गया से 15:30 बजे खुल कर
  • चाकंद – 15.42 बजे
  • ओर हाल्ट – 15.47 बजे
  • बेला –  15:54 बजे
  • बराबर हाल्ट –  15:59 बजे
  • नेर हाल्ट  – 16:03 बजे
  • वाणावर-कोटेश्वरनाथ धाम –  16:09 बजे
  • मखदुमपुर गया  – 16:13 बजे
  • टेहटा  – 16:19बजे
  • मीरा बीघा हार्ड – 16:23 बजे
  • नियाज़ीपुर हॉट –  16:27 बजे
  • मई हाल्ट – 16:32 बजे
  • जहानाबाद कोर्ट – 16:37 बजे
  • जहानाबाद  – 16:53 बजे
  • कड़ौना हाल्ट –  16:58 बजे
  • नदौल – 17:04 बजे
  • तिनेरी हाल्ट – 17:08 बजे
  • तारेगना –  17:13 बजे
  • नदवा – 17:22 बजे
  • नीमा हाल्ट – 17.26 बजे
  • पोठही – 17.31 बजे
  • जटडुमरी हाल्ट – 17.36 बजे
  • पुनपुन –  17.40 बजे
  • पुनपुन घाट – 7.44 बजे
  • रामगोविंद सिंह महुली हाल्ट – 17.48 बजे
  • परसा बाजार – 17.54 बजे
  • पटना जं. – 18.10 बजे पहुंचेगी।

आपको बता दें कि गया से पटना तक जाने के लिए कुल 18 ट्रेनें हैं जिसमें  से 9 मेमू ट्रेन है। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों के समय में फेरबदल किया जाता है ताकि यात्रियों की  यात्रा आसान हो सके।