Bihar Rail News:बिहार के मुजफ्फरपुर रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, भारी परेशानी में फंसे यात्री

Indian Railways: उत्तर भारत में लगातार बारिश होने से रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और बिहार की में कई स्टेशनों के ट्रैक डूब जाने के कारण ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है अब यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षण को देखते हुए रेलवे ने लगभग 23 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है आइए आपको बताते हैं पूरी खबर
पूर्वी मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अर्चना एक्सप्रेस और 11 अन्य ट्रेनों को रद्द किया जाए और दो ट्रेनें पंजाब मेल व महानंदा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाए। इसके साथ ही चार ट्रेनों को आंशिक समापन के बाद चलाया जाएगा।
इस जानकारी को साझा करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर रूट पर चलने वाली दोहरीकरण कार्य की वजह से बिहार से दिल्ली और पंजाब जाने वाली लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है आइए आपको बताते हैं ट्रेनों की लिस्ट-
मुजफ्फरपुर रूट से रद्द ट्रेन
गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल – 13 जुलाई को बरौनी से रद्द
गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल – 14 जुलाई को आनंद विहार से रद्द
गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल – 13 जुलाई को अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल – 14 जुलाई को जयनगर से रद्द
गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल – 16 जुलाई को अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस – 14 जुलाई को सहरसा से रद्द
गाड़ी संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस – 12 जुलाई को अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 16 जुलाई को बरौनी से रद्द
गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 14 जुलाई को जम्मूतवी से रद्द

गाड़ी संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस – 16 जुलाई को सहरसा से रद्द
गाड़ी संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस – 17 जुलाई को अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी,कटरा एक्सप्रेस – 16 जुलाई को कामाख्या से रद्द
गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस – 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस – 18 जुलाई तक दरभंगा से रद्द
गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस – 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द
गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 19 जुलाई तक बनमनखी से रद्द