बिहार के इस किसान ने परम्परागत खेती छोड़ शुरू की इस फल की खेती, अब कमा रहे महीने के लाखों रूपये

Dragonfruit Farming : आज के समय में नए युवा किसान के साथ-साथ लोग परम्परागत खेती के अलावा एडवांस्ड खेती को बढ़ावा दे रहे है जिससे उन्हें कम समय में अधिक मुनाफा होता है।

इसी को देखते हुए बिहार राज्य के पूर्णिया के रूपौली के माधवनगर के किसान खुर्शीद आलम अपने खेतो में ड्रैगन फ्रूट लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है। आपको बता दे कि ड्रैगन फ्रूट की खेती हमारे भारत में काफी तेजी से लोकप्रिय होते जा रही है। जिससे किसान इस फल की  खेती करने के लिए आगे बढ़ रहे है।

वैसे देखा जाए तो ड्रैगन फ्रूट सामान्यतः थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल, श्रीलंका आदि जैसे देशों में ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन भारत में भी अब इस फल को पसंद किया जा रहा है। इसकी डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ते ही जा रही है। जिससे हमारे देश के किसान भी इसकी खेती करने के लिए आगे आ रहे है।

 ड्रैगनफ्रूट की खेती

किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि वे पिछले 2 वर्षों से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं, और इसमें उनका मास्टर हो गया है। उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती करना आसान होता है और इससे वे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट की खेती नो टेंशन वाली खेती है, जिसमें आपको निश्चित रूप से लाभ होता है।

उन्होंने बताया कि वे 2 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं, और पहले फलन में सिर्फ़ 2.5 लाख रुपए का ही ड्रैगन बेच पा रहे थे। लेकिन दूसरे सीजन में, उन्होंने इस खेती से 3 लाख रुपए कमा लिए हैं, और इसके आगे इसके फल से दिसंबर तक कमाई करेंगे।

25 दिन के अंदर ही टूट जाता है फल

खुर्शीद आलम ने बताया कि इसकी सबसे अच्छी बात है ड्रैगन फ्रूट के फल का टूटने का समय। उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की फलन 25 दिन के अंतराल पर टूट जाता है, और इसका मतलब है कि आप हर 25 दिन में इसके फल को बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें घर पर ही व्यापारियों को ₹150 प्रतिकिलो बेच देते हैं।

इस फल की खेती से आता है पैसा ही पैसा

खुर्शीद आलम ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के फायदे के बारे में और भी बताया है, और उन्होंने कहा कि 2 एकड़ में इसकी खेती करने के लिए खर्च तकरीबन ₹5 लाख तक आता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेती से हर साल लाखों का इनकम करने की उम्मीद है, और यह आने वाले सालों में और भी बढ़ सकता है।

उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने 2 एकड़ में इसकी फसल तैयार की जिससे उन्हें 8 लाख रूपये तक का मुनाफा होगा, और हर साल यह मुनाफा बढ़ते ही  जाएगा।

दूसरे किसानों को भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का दिया बढ़ावा

खुर्शीद आलम ने कहा कि दूसरे किसान भी उसकी खेती जरूर करे। जिससे वह घर बैठे ही 25 साल तक इसका मुनाफा कमा सकते है। उन्होंने या भी बताया कि ड्रैगन फ्रूट का फल महीने में एक बार टूटता है। और इसका फल हर सीजन में बढ़ते ही रहा है।

ये भी पढ़े