Bihar Police Driver Vacancy 2024: बिहार में डायल 112 के लिए 3171 चालकों की होगी भर्ती, मिल गई मंजूरी

Bihar Police Driver Vacancy 2024 On 3171 Posts

बिहार में एक एक करके विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर बहाली को लेकर खबरे आ रही है। बिहार में इमेरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के तहत डायल 112 के वाहनों की स्टीयरिंग संभालने के लिए ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी।

इससे पहले Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 के तहत 6570 पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की गई है। वहीँ अब बिहार में डायल 112 के लिए 3171 चालकों की बहाली की जानी है।

बिहार के सभी जिलों में डायल 112 की सेवा शुरू

दरअसल कानून का राज और विधि व्यवस्था के प्रति आम लोगों में विश्वास बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर समय पर राहत और सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से बिहार के सभी जिलों में डायल 112 की सेवा शुरू की गयी है।

जिसके लिए पहले चरण में एक हजार से अधिक चालकों की नियुक्ति की गई है। वहीँ दूसरे चरण में कुल 3171 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दे की इन पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति होती है।

बिहार के गृह विभाग से मिली मंजूरी

पूर्व सैनिक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत डायल 112 का पहला चरण सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो चुका है। फर्स्ट स्टेज में मिली सफलता को देखते हुए इसका दूसरे चरण में विस्तार किया जा रहा है।

अब यह सुविधा राज्य के शहरों से निकलकर प्रखंडों तक में उपलब्ध कराइ जाएगी। जिसके लिए काफी संख्या में कुशल वाहन चालकों की जरूरत है। इसी वजह से पूर्व सैनिक चालकों को इसके लिए उपयुक्त माना गया है।

बिहार के सभी जिलों में जरूरत के अनुसार सेवानिवृत सैनिक चालकों की मानदेय पर नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए प्रदेश के गृह विभाग से मंजूरी भी मिल गई है।

सेवानिवृत सैनिकों की खोज चालू

इसको लेकर वितंतु एवं तकनीकी सेवाओं के डीआईजी ने बिहार के सभी जिलों को पत्र लिखा है। जिसमें अपने-अपने जिलों में सेवानिवृत सैनिक चालकों का पता करने को कहा गया है।

उनकी लिस्ट मिलते ही बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके बाद सेवानिवृत सैनिक चालकों को डायल 112 के वाहनों को चलाने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। मालूम हो की बिहार में डायल 112 की सेवा शुरू होने से आम नागरिकों को सुविधा हो रही है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को भेजा लेटर

बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को लेटर भेजा है और संबंधित एसपी को उक्त जिले के सैनिक बोर्ड्स कार्यालय के पदाधिकारी से संपर्क करने को कहा है। बता दे की एक जिला सैनिक बोर्ड्स के तहत कई जिले आते हैं।

जैसे भागलपुर जिले के तहत भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले आते हैं। भागलपुर जिले में आवश्यकता के अनुसार इन जिलों से पूर्व सैनिकों की सूची लेकर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

और पढ़ें: UPSC Results: यूपीएससी में फिर से बिहारियों का जलवा, शिवम बने बिहार टॉपर, इन छात्रों ने मारी बाजी

और पढ़ें: बीपीएससी टॉपर का UPSC में भी जलवा, बिहार की प्रियांगी को मिला 261वीं रैंक, बताया तैयारी का सबसे बड़ा माध्यम