Bihar Pharmacists Bharti 2023: बिहार में 1539 फार्मासिस्टों की होगी बहाली, ये है आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए डिटेल्स

Bihar Pharmacists Bharti 2023

बिहार में फार्मासिस्ट की वैकेंसी का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब फार्मासिस्टों के 1539 रिक्तियों पर बहाली होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चूका हैं।

अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वैसे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दे दिया है जिन्होंने डिप्लोमा इन फार्मेसी, बी फार्मा और एम फार्मा की डिग्री हासिल की है।

आईये जानते है ऑनलाइन आवेदन (bihar pharmacist vacancy online apply) की अंतिम तिथि और शुल्क समेत तमाम जानकारी..

Bihar Pharmacists Bharti 2023: केटेगरी वाइज पद

आधिकारिक सुचना के अनुसार कुल 1539 सीटों पर नियुक्ति की जा रही है। 

  • जेनरल कैटेगरी: 561 सीट
  • EWS कैटेगरी: 132 सीट
  • EBC कैटेगरी: 333 सीट
  • BC कैटेगरी: 105 सीट
  • BC(महिला) कैटेगरी: 65 सीट
  • SC कैटेगरी: 321 सीट
  • ST कैटेगरी: 22 सीट

क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन के लिए निर्धारित 100 अंक में 30 अंक इंटर के प्राप्तांक पर, 25 अंक डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के प्राप्तांक, 20 अंक उच्चतर शिक्षा के लिए जिसमें बी फार्मा के लिए 10 अंक और एम फार्मा के लिए 10 अंक और बिहार के सरकारी अस्पतालों में कार्यानुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे।

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन के लिए शुल्क भी तय किया जा चूका हैं। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि एससी/एसटी व महिला के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा।

कैसे करे आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://pariksha.nic.in पर जाएं और दाहिने तरफ APPLY Online पर क्लिक करें।

उसके बाद सबसे ऊपर दिए ऑप्शन All Notifications/ Advertisement पर क्लिक करें और अप्लाइ की प्रक्रिया में जाएं।

आवेदन की अंतिम तिथि

आपको बता दे की जब आयोग द्वारा फार्मासिस्ट पदों पर नियुक्ति के लिए पहली बार पांच अप्रैल 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। तब इसमें सिर्फ डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्रों को अवसर दिया गया था। जबिक बी फार्मा और एम फार्मा के अभ्यर्थियों को इससे अलग रखा गया था।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अब सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन का रास्ता खोल दिया गया है। अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढाकर 21 जुलाई तक निर्धारित की गयी है।

और पढ़े: Bihar Mid Day Meal Rasoiya Bharti: बिहार के सरकारी स्कूल में रसोइयों बनने का सुनहरा मौका, 40 हजार महिलाओं का होगा चयन

पटना हाईकोर्ट ने आयोग को दिया था निर्देश

बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने बताया की – “सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद माननीय पटना उच्च न्यायालय ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को आदेश दिया था कि पहली जुलाई 2023 के पहले 12 वीं के बाद बी फार्मा और एम फार्मा के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन लिया जाये’ उसके बाद आयोग द्वारा यह आदेश निकाला गया है।”

और पढ़े: बिहार के किसानों को नीतीश सरकार का तोहफा, मुफ्त में सभी को दी जाएगी खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग