Patna Howrah Vande Bharat: बिहार को मिला एक और वंदे भारत की सौगात, जानिए समय, रूट और किराया

Bihar Vande Bharat News: नए भारत की नई रेलवे तेजी से आगे बढ़ रही है, नए तरीकों और तकनीकों से विकास कर रही है। आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ का प्रतीक है। ये वंदे भारत एक्सप्रेस, उस भारत का प्रतीक है जो अपने हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है।
बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात रेलवे द्वारा दी जा रही है। अब अगस्त महीने के पहले ही हफ्ते में बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता तक एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, आइए आपको बताते हैं इसके किराया और रूट को लेकर पूरी खबर-
बिहार को एक और वंदेभारत ट्रेन(Vande Bharat Train) की सौगात रेलवे द्वारा दी गई है और अगस्त में इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा की जाने वाली है। हालाँकि इसके परिचालन को लेकर अभी तक रेलवे के द्वारा कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है की अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में ही रेलवे, इस ट्रेन को शुरू करने जा रही है।

पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं की वंदे भारत एक्सप्रेस, उस भारत का प्रतीक है, जो सब कुछ श्रेष्ठ व उत्तम चाहता है और अब बिहार के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पटना से हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सबसे तेज रेल कनेक्टिविटी को लेकर राजधानी पटना से बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। और अब पटना -रांची वंदे भारत के बाद बिहार में दूसरी वंदे भारत ट्रेन परिचालन के लिए तैयार है। आपको बता दें कि यदि यह ट्रेन110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है तो इसे पटना से हावड़ा पहुंचने में 7 घंटे का समय लगेगा।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना -हावड़ा रूट पर इस ट्रेन को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है और अब रेलवे के द्वारा इसे शुरू करने की आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
पटना -हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रूट
आपको बता दें कि बीते रविवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय और दानापुर खंड के अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। जिसने दानापुर के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने पटना और हावड़ा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए बेसिक तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के समय और किराए पर काम किया जा रहा है आपको बता दें कि पूर्वी रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे दोनों ही जगहों पर मेन लाइन की पटरीयों को मजबूत करने का कार्य हो रहा है। जिसमें पटना-झाझा- आसनसोल-हावड़ा में यह कार्य तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को इसी रूट पर चलाया जाएगा।
पटना-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन का किराया
पटना हावड़ा वंदे भारत को लेकर इस वक्त हर जगह चर्चा हो रही है लोगों में इसके रूट और किराए को लेकर खास कर दिलचस्पी देखी जा रही है। आपको बता दें कि रेलवे द्वारा अभी पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,650 रुपए प्रति यात्री और एसी चेयर कार के लिए 1,450 रु प्रति यात्री किराया होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता देगी इस किराया में खाना और नाश्ता दोनों शामिल होगा और रेलवे द्वारा अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रेलवे ने अब तक इस के स्टॉपेज पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को आसनसोल और जसीडीह दो स्टेशनों पर रोके जाने की संभावना है।