Winter Clothes Market In Bihar : बिहार में यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता कम्बल और स्वेटर, 500 में ब्रांडेड कम्बल 150 में स्वेटर

ठण्ड का मौसम आ चूका है, अगर आप भी इस ठण्ड के मौसम में सस्ता से सस्ता कम्बल से लेकर स्वेटर और नए गर्म कपड़ो की खरीदारी करना चाहते है, तो आपके लिए स्वेटर और कमबल और अन्य गर्म कपड़ो का बाजार सज चूका है। आपको बता दूँ इस मेला में आपको दुनिया भर के अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मिलेंगे ट्रेंडिंग से लेकर हर डिजाइन के गर्म कपड़े मिलाने वाला है।
चलिए जानते है क्या रेंज है कपड़ो का
अगर आप भी इस मेला से कपड़ा खरीदने का सोच लिए है, तो आपको कपड़ो की कीमत एक बार जरूर जान लेनी चाहिए। आपको बता दूँ की अगर आप कम्बल खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपको यहाँ पर डबल बेड डबल लेयर का कम्बल महज 700 में शुरू हो जाती है।
इसके साथ-साथ अगर आप और भी महंगा खरीदना चाहते है, तो आपको यहाँ पर महंगे कम्बल भी मिल जायेंगे, जहा पर आपको 7000 के भी कम्बल मिल जायेंगे, वही यहाँ पर आपको 500 से डबल बेड का कम्बल की रेंज शुरू होती है।
स्वेटर की क्या है कीमत
अगर आप इस मेला में स्वेटर खरीदने जा रहे है, या जैकेट तो आपको यहाँ पर काम कीमत की भी जैकेट मिल जाएगी, जो बेहतर कॉलिटी की है। यहाँ पर आपको जैकेट की रेंज 950 रुपए से शुरु हो जाती है और यहाँ पर आपको जैकेट 1500 तक जाती है।
वही स्वेटर की बात करे तो स्वेटर आपको महज 150 में मिल जाएगी। वह भी अच्छी कॉलिटी में। वही अगर आप डेनिम की जैकेट के सौखीन है, तो आपको यहाँ पर डेनिम की जैकेट महज ऑफर में 200 रूपये में ही मिल जाएगी। अगर आप हुडी के सौखीन है, तो हुई की कीमत महज 200 से शुरू होती है, और 1500 तक जाती है।
और पढ़े : बिहार में यहाँ मिल रहा है, फैक्ट्री रेट पर सबसे सस्ता लहंगा
महिलाओ के लिए स्वेटर और जैकेट की कीमत
अगर आप एक महिला है, तो आपके लिए भी यहाँ पर स्वेटर और जैकेट कम कीमत में उपलब्ध है। आपको इस मेला में स्वेटर महज 200 में मिल जाएगी। वही इसके आलावा ट्रेंडिंग स्वेटर और जैकेट की शुरूआती कीमत महज 500 से शुरू हो जाती है।
जानिए कहाँ सजा है यह बाजार
अगर आप भी इस ठण्ड के मौसम में गर्म कपड़ा को खरीदना चाहते है, खास कर सस्ता से लेकर महंगा तक तो आपको बता दूँ की इस गर्म कपड़ो का बाजार राजधानी पटना में सज चूका है। दरसल राजधानी पटना के गाँधी मैदान में या मेला लगा है। इस मेले का नाम कश्मीरी उलेन मेला है जहाँ पर कई अलग-अलग तरह का गर्म कपड़ा देखने के लिए मिल रहा है।
और पढ़े : बिहार में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा फिश टनल, सर के ऊपर से तैरती दिखेगी मछली
और पढ़े : पटना के गाँधी मैदान में दिसंबर में मचेगा धूम, आएंगे कई सुपर स्टार और होंगे कई मेला का आयोजन