|

Bihar Paramotor : बिहार में सिर्फ 2000 में उड़िए हवा में, शुरू हुआ पर मोटर ग्लाइडिंग सेवा

Paramotor Patna Price Ticket : अभी के वक्त में पटना का मरीन ड्राइव सबसे ज्यादा पूरे पटना में गुलजार रहने वाला जगह है। यहां पर आपको मस्ती करने के लिए और अपने घर परिवार के साथ घूमने के लिए पूरे पटना में सबसे बेहतर जगह मानी जाती है। आपको बता दूँ कि पटना में लोग यहां पर देर रात तक अपने घर परिवार के साथ घूमते हैं।

वैसे तो पटना के मरीन ड्राइव पर आपको कई अलग-अलग चीज देखने के लिए मिलेगी जहां पर अलग-अलग प्रकार के खाने की सामग्री से लेकर गाने और खेलने की चीज देखने के लिए मिलती है। लेकिन अब पटना के मरीन ड्राइव पर एक अनोखा चीज देखने के लिए मिल रहा है जहां पर लोग आसमान में उड़ते हुए दिख रहे।

जानिए क्या है वह चीज

बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर आपने अभी तक कई अलग-अलग चीज देखी होगी लेकिन अब राजधानी पटना के मेरी ड्राइव पर आपको पैरामोटरर ग्लाइडिंग देखने के लिए मिलेगा। दरअसल पैरामोटर एक मोटर और पैराशूट का मिला-जुला रूप होता है। जिस पर आप बैठकर हवा में उड़ सकते हैं हवा में उड़ने के समय आपके साथ एक पायलट होता है और आप उन पायलट के साथ बैठकर हवा में कुछ दूर तक उड़ सकते हैं।

राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर इसी पैरामोटर का आगाज हो गया है। लोग इस पैरामोटरर को देखने और इस पर उड़ान भरने के लिए काफी उत्सुक है। अगर आप भी बहुत उत्साहित है इस पैरामोटर पर उड़ान  भरने के लिए तो आपको इसकी टिकट की भी कीमत एक बार जरूर जान लेनी चाहिए।

जानिए टिकट की कीमत

अगर आप भी इस पैरामोटर से उड़ान भरना चाहते हैं, तो आपको इसकी एक बार टिकट की कीमत जरूर जान लेनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अगर आप इस पैरामीटर से उड़ान भरते हैं तो आपके करीब-करीब 200 मीटर तक ऊंचाई ही उड़ान भरने के लिए मिलेगा।

वहीं इसकी टिकट की कीमत की बात करें तो आपको बता दूं कि इस पैरामोटर से उड़ान भरने के लिए आपको 2000 रुपए चुकाने होंगे।।

जानिए क्या है लोकेशन

अगर आप भी इस पैरामोटर का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए राजधानी पटना के मरीन ड्राइव के दीघा के पास नीचे गंगा के कछार में जाना होगा। इसी जगह पर आपको पैरामोटर उड़ता हुआ दिखेगा।

चलिए जानते हैं क्या है टाइमिंग

इस पैरामोटर के उड़ान की बात करें तो। आपको बता दूं कि अभी फिलहाल इसकी कोई समय सारणी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह सुबह 11:00 बजे खुल जाती है, वहीं शाम के 5:00 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहती है।