Bihar News: अब थाली में बढ़ेगी सब्जियों की मात्रा, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के घटे दाम, जानिए रेट

Bihar News: फलों और सब्जियों की बढ़ती कीमते देश के बड़े हिस्से में लोगों के बजट को बिगाड़ रही है, लेकिन आपको बता दें कि पटना के लोगों के लिए एक खुशखबरी आ रही है कि कल से बिहार की राजधानी पटना में सब्जियां सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी।
अब तक पटना के लोग महंगाई की मार झेल रहे थे और अब उन्हें सब्जियों की कीमत में गिरावट होने से कुछ राहत जरूर मिलेगी, आपको बता दें कि शहर के सब्जी मंडियों में स्थानीय सब्जियों के आने से सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने लगी है और अब सब्जियों के दाम में ₹20 प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा सकती है।
लोगों ने महसूस की थोड़ी राहत
आपको बता दें कि अब खुदरा बाजार में भी सब्जियां सस्ते भाव में मिल रही है जहां 2 दिनों पहले तक भिंडी ₹60 किलो बिक रही थी वहीं अब इसे ₹40 किलो खरीदा जा सकता है।
इसी के साथ कद्दू, करेला, परवल, नेनुआ, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च,बरबट्टी और बहुत से अन्य हरी सब्जियों को खुदरा बाजार में 30 से ₹50 किलो बड़ी ही आसानी के साथ खरीदा जा सकता है इस तरह सब्जियों के दाम में गिरावट आने से शहर को लोग बहुत खुश है।
अभी और सस्ती होंगी सब्जियां
पटना वासियों के लिए एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी आ रही है अब पटना के लोगों को सस्ते दामों पर सब्जियां मिलेगी आपको बता देगी मानसून के इस समय में किसान सब्जी मंडियों में भारी मात्रा में सब्जियां लेकर पहुंचने लगे हैं, जिससे अब सब्जियों की कमी नहीं है और इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है।
जिस तरह से पिछले दिनों सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों के जेब और थाली दोनों को नुकसान पहुंचाया था लेकिन अब एक बार फिर सब्जियों के ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होने से इनके दामों में गिरावट देखी जा सकती है और जानकारों के अनुसार आने वाले समय में सब्जियां अभी और सस्ती होंगी और इनके दामो में इससे भी ज्यादा गिरावट आएगी।
टमाटर और अदरक अब भी महंगे
राजधानी पटना की मंडियों में जहां सब्जियां पहले से सस्ते दामों में उपलब्ध है वही आपको बता दें कि फिलहाल टमाटर की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है टमाटर अब भी महंगा है।
अभी भी खुदरा बाजार में टमाटर 100 से ₹120 किलो बिक रहा है, लेकिन जानकारों की माने तो स्थानीय किसानों के द्वारा टमाटर की आवक जैसे ही शुरू होगी इसके दामों में भी अंतर देखने को मिलेगा।
टमाटर की ही तरह अदरक, धनिया और हरी मिर्च का भी अब तक पहले के ही जैसे रेट बरकरार है और इन्हें अभी भी महंगे दरों पर बेचा जा रहा है।और जब तक शहर में इनका आवक नहीं बढ़ता, तब तक लोगों को इन्हीं दामों पर खरीदना होगा।
आपको बता दें कि अदरक और धनिया ₹240 किलो बिक रहा है, वही हरी मिर्च भी 120 से 140 रुपए किलो खरीदी जा रही है और बिहार में अदरक दक्षिण राज्यों से आयात किया जाता है जिसके कारण यह अब तक महंगा है।
पटना के मंडी में सब्जियों के दाम

- भिंडी – 40 रुपये प्रति किलो
- टमाटर – 100- 120 रुपये प्रति किलो
- हरा मिर्च – 120 – 140 रुपये प्रति किलो
- पत्तागोभी – 20 से 30 रुपये प्रति किलो
- फुलगोभी – 30 – 40 प्रति पीस
- करैला – 40 – 50 रुपये प्रति किलो
- बैगन- 50 – 60 रुपये प्रति किलो
- परवल – 40 – 50 रुपये प्रति किलो
- बोरा – 40 – 50 रुपये प्रति किलो
- कद्दू – 25 – 30 रुपये प्रति किलो
- अदरक – 240 – 250 रुपये प्रति किलो
- नेनुआ – 30 – 40 रुपये प्रति किलो
- कुंदरी – 20 रुपये प्रति किलो