Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गया से तांबरम और धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, जानिए रूट और समय

Indian Railways: रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कार्यरत है और समय-समय पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन शुरू कर रहा है। ऐसे ही एक और स्पेशल ट्रेन तांबरम- धनबाद- तांबरम स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे ने गत शुक्रवार यानी 7 जुलाई से शुरू किया है।
तांबरम- धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा तांबरम और धनबाद के बीच जो स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है वह ट्रेन गया होते हुए धनबाद और तांबरम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06077 तांबरम धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से परिचालित ही जा रही है जो
- ताम्बरम से- रात 22:00 बजे खुलकर
- चेन्नई इग्नोर -22:30 बजे
- सिकंदराबाद – 12:40 बजे शनिवार को
- जबलपुर- 12:50 बजे रविवार को
- डीडीयू- 22:20 बजे
- सासाराम- 23:45 बजे
- डेहरी ऑन सोन- सोमवार को 00.05 बजे
- गया- 1:35 बजे
- कोडरमा- 2:43 बजे
- गोमो- 4:00 बजे रुकते हुए
- धनबाद – सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।
धनबाद- ताम्बर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06078 तांबरम- धनबाद- तांबरम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई मंगलवार से धनबाद से किया जाएगा ये ट्रेन
- धनबाद से 15:35 बजे खुलकर
- गोमो- 16:15 बजे
- कोडरमा- 17:35 बजे
- गया – 18:50 बजे
- डेहरी ऑन सोन – 19:93
- सासाराम – 20:00 बजे
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – 21:15 बजे
- बुधवार को 6:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी
- इटारसी – 10:00 बजे
- गुरुवार को सुबह 6:20 बजे- सिकंदराबाद
- चेन्नई एगमोर – 20:45 बजे
- और तांबरम- 22:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन में कितने जनरल और एसएलआर कोच
आपको बता दें कि तांबरम- धनबाद – तांबरम स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे 22 कोच होंगे जिसमें साधारण श्रेणी यानी जनरल क्लास के 20 कोच और एसएलआर (सेकंड क्लास लगेज कम ब्रेक वैन) के 2 कोच मौजूद होंगे।
जसीडीह गया श्रावणी स्पेशल ट्रेन का ठहराव
आपको बता दे की गया से जसीडीह के बीच चल रहे श्रावणी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 03698 और 03697 ट्रेन को बडहिया स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रोका जाएगा।
गाड़ी संख्या 03698 गया- जसीडीह- गया श्रावणी स्पेशल ट्रेन – 2:15 बजे बडहिया स्टेशन पहुंच कर दो 2:17 बजे आगे के लिए रवाना होगी, वही
गाड़ी संख्या 03697 जसीडीह- गया श्रावणी स्पेशल ट्रेन भी – 10:21 बजे बडहिया पहुंचकर 10:23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।