|

Bihar mall : इस साल मिलेगा बिहार को एक और शानदार मॉल का सौगात

बिहार में कई शानदार माल है इन मॉल में लोग घूमना फिरना को पसंद करते हैं। जहां कभी लोग मॉल में जाने से कहीं ना कहीं हिचकी जाते थे। वहीं अब मॉल में ही लोग शॉपिंग करना दोस्तों के साथ पार्टी करना और घूमना पसंद करते हैं। इसी के साथ-साथ अब बिहार के कई शहरों में एक के बाद एक कई शानदार मॉल का निर्माण हो रहा है।

दूसरी तरफ मॉल का कल्चर को देखते हुए बिहार में एक और शानदार मॉल का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है, और यह मॉल शुरू भी जल्द होने वाला है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि इस मॉल का निर्माण कहां किया गया है और कब स्मॉल को शुरू किया जाएगा।

खुलेगा बिहार का तीसरा सिनेपोलिस

आपको बता दूं कि बिहार में अब तक कुल दो सिनेपोलिस है पहले बिहार की राजधानी पटना के पी एंड एम मॉल में सिनेपोलिस है, जो की एक प्रसिद्ध सिनेमा घरों का चिन्ह है। वही दूसरा सिनेपोलिस बिहार के मुजफ्फरपुर के द ग्रैंड मॉल में सिनेपोलिस है।

दूसरी तरफ बिहार में तीसरा सिनेपोलिस जल्दी खोलने वाला है, जो की कुल तीन स्क्रीन का होगा यानी कि एक ही छत के नीचे कुल तीन सिनेमा हॉल आपको देखने के लिए मिलेगा हालांकि यह सिने पोलिस अगले 3 महीने में खुलेंगे।

जानिए कहां हुआ है इस मॉल का निर्माण

इस मॉल पर एक नजर डालें तो आपको बता दूं कि इस मॉल का नाम द ग्रेविटी माल है। वही इस मॉल का निर्माण बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में किया गया है।

वहीं यह मॉल आम आदमी के लिए खुल चुवहीं है, और यहां पर कई मार्ट भी खुल चुके हैं। जहां पर भी मार्ट जैसे कई शोरूम खुल चुके हैं, आने वाले समय में स्मॉल में आपको फूड कोर्ट के साथ-साथ सिनेमा हॉल आदि खुलेंगे।

अभी तक इस माल का निर्माण कार्ड पूरा नहीं किया गया है अभी तक स्मॉल के अंदर का निर्माण कार्ड शुरू ही है धीरे-धीरे स्मॉल में आपको सिनेमा हॉल फूड कोर्ट रेस्टोरेंट के अलावा कई बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम भी आपको इस मॉल में खुलता हुआ दिखेगा।

Also Read : Bihar Development : बिहार में यहां बनेगा राज्य का सबसे बड़ा मेगा बिल्डिंग