Bihar New Vande Bharat: बिहार को मिला एक और वंदे भारत का तोहफा, रूट हुआ तय; जाने डिटेल्स

Bihar New Vande Bharat:- बिहार को बहुत जल्द मिलने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रेलवे के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ऐलान हो सकता है| आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
नए साल में वंदे भारत ट्रेन की सौगात सहरसा को मिल सकती है,इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है पूर्व मध्य रेलवे के उच्च अधिकारियों के मुताबिक 2024 में देश के हर कोने से वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी|
सहरसा-नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत
रेलवे के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सहरसा को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे द्वारा ए रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो सहरसा से नई दिल्ली(Saharsa New Delhi Vande Bharat) के लिए बहुत जल्द वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा सकता है।
सहरसा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से किया जाएगा। इस नए वंदे भारत ट्रेन में करीब 800 से ज्यादा रेल यात्री सफर कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भारत में ही हुआ है।
सहरसा को बड़ी सौगात
सहरसा को रेलवे से मिल रही बड़ी सौगात दिल्ली जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी,अगर ट्रैक मेंटेनेंस समय पर दुरुस्त हो गया तो जल्दी है वंदे भारत ट्रेन को सहरसा से चलने की घोषणा कर दी जाएगी|
ताजा रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो सहरसा से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों के लिए केवल एक ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस उपलब्ध है| रेल यात्रियों के मुताबिक यह ट्रेन काफी पुरानी हो चुकी है और इसमें यात्रा के दौरान बेहद कम सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है|
क्या कहते हैं अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो मौजूदा समय से कुछ दिन पहले पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य ट्रैक इंजीनियर मुकेश कुमार का सहरसा दौरा संपन्न हुआ था। जिसमें मुकेश कुमार ने सहरसा और समस्तीपुर के बीच रेलखंड का ट्रैक निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई थी।
सीपीआरओ हाजीपुर जॉन के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया साल 2024 के आखिरी तक भारतीय रेलवे के द्वारा कोशिश की जा रही है कि देश के हर राज्य से वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाए।
यह भी पढ़े:-Bihar mall : इस साल मिलेगा बिहार को एक और शानदार मॉल का सौगात