|

Bihar New Port : खुशखबरी, बिहार को मिला नए नवेले पोर्ट

किसी भी राज्य की रोड कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और वाटर कमेटी बेहतर होती है ऐसे में उस राज्य का और उस देश का सबसे तेजी से विकास होता है। वहीं बिहार में रोड कनेक्टिविटी पिछले 10 दशक में और भी बेहतर हुआ है।

आपको बता दे कि बिहार में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ हवाई कनेक्टिविटी तो बेहतर हुई है। इसके साथ-साथ अब वाटर कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी, क्योंकि बिहार को नया पार्ट का सौगात मिल चुका है, तो चलिए जानते हैं कि कहां पर यह पोर्ट बनकर तैयार हुआ है।

करोड़ों की लागत से हुआ तैयार

बिहार में एक शानदार पोर्ट का निर्माण किया गया है जिसका सौगात बिहार वासियों को मिल चुका है। आपको बता दे कि इस पोर्ट का निर्माण करोड रुपए की लागत से किया गया है। जहां पर बताया जा रहा है कि इस पोर्ट का निर्माण 82 करोड़ की लागत से किया गया है।

कई एकड़ में फैला है एयरपोर्ट

आपको बता दूं कि बिहार में बने यह पोर्ट कई एकड़ में फैला है। इसकी भव्यता अगर आप देखते है तो देखते ही रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि बिहार में बना यह शानदार मेगा पोर्ट करीब 13.7 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।

जानिए कहां हुआ है निर्माण

बिहार में नए नवेली शानदार मेगा पोर्ट का निर्माण हुआ है और और बिहार को इसका सौगात मिल चुका है। इसका उद्घाटन 15 फरवरी को किया गया है। वहीं इस पोर्ट का निर्माण बिहार के सारन जिला में हुआ है वही सारण के कलुआ घाट रिवर के गंगा नदी के ऊपर इस शानदार पोर्ट का निर्माण किया गया है।

जुड़ जाएगा देश दुनिया से पोर्ट से

आपको बता दूं कि इस पोर्ट के बनने से बिहार के साथ साथ दुनिया के कई जलमार्गों से सीधा तौर पर जुड़ जाएगा। जहां पर बताया जा रहा है कि पोर्ट बांग्लादेश नेपाल सहित म्यांमार के अलावा कई अन्य देश से ही सीधा तौर पर यह पोर्ट जुड़ जाएगा।

इसके अलावा देश के कई राज्यों को इसका सीधा लाभ मिलेगा जहां पर दिल्ली कोलकाता सहित कई अन्य शहरों से भी यह पोर्ट जुड़ा रहेगा।