बिहार में नियम हुए और भी सख्त, चार बजे बंद होंगी दुकानें, छह बजे शाम से नाइट कर्फ्यू, guide lines

मंगलवार और बुधवार को हुए दो हाई लेवल मीटिंग के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है, बिहार में वीकेंड लॉक डाउन के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाते हुए नाइट कर्फ्यू को शाम छह बजे से ही लगाने तथा दुकानों को सााम चार बजे ही बंद करने का फैसला किया है।

महत्वपूर्ण फैसले

  • सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे।
  • एलोपैथिक, आयुष, यूनानी, डेंटिस्ट चिकित्सक; लैब टेक्नीसियन, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ एव एनेस्थेटिस्ट के अस्थायी पदों का सृजन कर वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से न्यूनतम एक वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्ति की जाए
  • कोविड के लक्षण वाले रोगी को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाए
  • रेमडेसिविर एवं अन्य दवाएं आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को आसानी से एवं एक निर्धारित प्रकिया के अंदर मिल जाए, इसकी सुनिश्चित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करे
  • बढ़ते संकमण को देखते हुए आवश्यकतानुसार हर जिले में किराए पर एम्बुलेंस लिया जाए
  • शादी समारोह में सिर्फ पचास लोग शामिल होंगे, विवाह समारोह में कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रभावी होगा
  • कोरोना से मरने वालों का सरकारी खर्च पर अंंतिम संस्कार होगा।अँतिम संस्कार में 25 लोग रहेंगे
  • रेस्टोरेंट में रात 9 बजे तक खाना ले जाने की अनुमति होगी
  • सार्वजनिक परिवहन में पचास फीसदी सीटों पर ही यात्री को बैठाना होगा

गौरतलब हो कि बिहार में हर रोज कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,374 नए केस सामने आए। अकेले राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2207 नए संक्रमित मिले. राजधानी पटना की हालत सबसे ज्यादा खराब है, यहां सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मिल रहे हैं।