Bihar Next Airport : बिहार में शुरू होने जा रहा है एक और एयरपोर्ट, निर्माण शुरू जानिए

बिहार में अभी कुल तीन ही ऐसे एयरपोर्ट है जहां से विमान सेवा शुरू है। इसके साथ-साथ बिहार में दो और एयरपोर्ट से बहुत जल्द ही आपको विमान सेवा शुरू होता हुआ दिखेगा। जिसमें बिहार के बिहटा में बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य इसी साल यानी की 2024 से शुरू होगा।
इसके अलावा बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को भी शुरू करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कई काम किया जा रहे हैं। जिसमें आपको बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल की डिजाइन फाइनल हो चुका है, और जल्दी इसका भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इसी बीच बिहार में एक और एयरपोर्ट जल्दी शुरू होगा तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि किस जिला में किसी एयरपोर्ट को शुरू किया जा सकता है।
बिहार को एक और एयरपोर्ट का जल्द मिलेगा सौगात
बिहार को एक और एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला है। दरभंगा के बाद अब गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट को चालू जल्द ही किया जा सकता है। एयरपोर्ट के बाउंड्री के लिए आज संसद सा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने नींव रख दी है।
चारों तरफ खुशी की लहर
जैसे ही गोपालगंज के सभी एयरपोर्ट के बाउंड्री का निब रखा गया। वैसे ही चारों तरफ खुशी की लहर दौड़ चुकी है। सांसद ने अपने मद से खाली पड़े एयरपोर्ट की जमीन की बाउंड्री के लिए बिल्डिंग का काम के लिए शिलान्यास किया है। अब लोगों के बीच यह कयास लगाई जा रही है कि जल्द ही इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा भी शुरू होगी।
जानिए कब तक शुरू होगा उड़ान सेवा
आपको बता दूं कि उधर बाउंड्री की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हवाई अड्डा को संजीवनी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां से घरेलू उड़ान सेवा बहुत अच्छे तरीके से परिचालन हो सकता है।
सब कुछ अगर ठीक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू किया जा सकता है। यहां पर बड़े शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है।
उधर सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डा को चालू करने के लिए सकारात्मक पहल की जा रही है।
उधर आगे जानकारी देते हुए उन्होंने अभी बताया कि पिलरिंग के बाद बाउंड्री होगी इसके बाद विमान कंपनी एयरपोर्ट के लिए बोली लगाएगी।
फिलहाल यह एयरपोर्ट जमीन रक्षा मंत्रालय दानापुर के अधीन है। अब देखना होगा कि कब तक इस एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो पता है और कब से यहां से दीवान सेवा शुरू होगी।
Also Read : Bihar : बिहार को मिलेगा एक और मेगा एयरपोर्ट का सौगात