Neet Result 2023: नीट के परीक्षा में बिहारी विद्यार्थियों का जलवा,राज्य के कुल 64 हज़ार बच्चों को मिली सफलता

Bihar Neet Result 2023

Neet Result 2023-बीते मंगलवार के देर रात नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें बिहार के सभी बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है आपको बता दें कि साल 2023 में बिहार के कुल 64916 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में कई गुना बेहतर देखने को मिल रहा है इसके अलावा बिहार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बेहतर हुआ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के कुल 121647 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के लिए फॉर्म भरा था जिसमें 118533 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल वह उपस्थित हुए थे और इनमें से कुल 64916 विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई

Bihar Neet Result 2023

बिहार के टॉपर छात्र

बिहार के शशांक कुमार ने कुल 720 नंबर में से 715 नंबर लाकर बिहार का नाम रोशन किया और इसके साथ पूरे भारत में 14 व रैंक हासिल किया शशांक को कुल 99.999068 परसेंट आई अंक प्राप्त हुआ तो वही कटिहार जिले के एक और सत्संग सीना नाम के छात्र ने 720 अंक में से 712 अंक हासिल कर पूरे भारत में 20 व रैंक प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के प्रथम टॉपर तमिलनाडु के प्रभांजन जे और आंध्र प्रदेश के बुरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 अंक में 720 अंक यानी फूल में फूल नंबर अर्जित कर पहले स्थान पर दोनों छात्र रहे।

परीक्षा में इतने छात्र छात्राओं को मिली सफलता

नीट यूजी 2023 के परीक्षा में कुल 490374 छात्र तथा 655599 छात्राओं को मिला सफलता जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल 2023 में कुल 20 लाख 87 हजार 462 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था इनमें से कुल 3038556 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं और इनमें से कुल 1145976  विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई ।

Bihar Neet Result 2023

नीट के परीक्षा में सबसे अधिक लड़कियों को मिली सफलता 655599 छात्राओं ने लहराया परचम वही 490374 लड़के भी हुए सफल, बता दें कि इस परीक्षा में कुल 1156618 लड़कियां 881967 लड़के शामिल हुए थे।

पिछले साल से बढ़ गया कट ऑफ

पिछले साल यानी साल 2022 से साल 2023 का कटऑफ काफी बढ़ गया है आपको बता दें कि अनारक्षित वर्क 50 परसेंटाइल में कटक 720 से 737 गया है इनमें से 1014372 स्टूडेंट्स शामिल थे वहीं साल 2022 में कटऑफ 715 में 117 था। दिन प्रतिदिन बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए कट ऑफ हाई होता जा रहा है पहले के मुताबिक अब कई विद्यार्थी नीट की परीक्षा देने में उत्सुकता रखते हैं।