Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम ने ली करवट, यहाँ झमाझम बारिश का अलर्ट; जानिए क्या कहा है मौसम विभाग

Bihar Weather Update: लम्बे वक्त के बाद बिहार में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है, राज्य के अलग अलग हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
सोमवार 7 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं, मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 45 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 7 अगस्त और मंगलवार 8 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को सूबे के अधिकांश हिस्से में बदल छाए रहेंगे वहीं नवादा, जमुई, बांका, लखीसराय, शेखपुरा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होगी जिसके लिए आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इनमें वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगरिया और भागलपुर है। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में भी तेज बारिश होने के आसार है।
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/9F6t4JOfjj
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2023
जून और जुलाई में बारिश की अपेक्षा अगस्त में बादलों का विस्तार बढ़ने से बिहार में मानसून ने करवट ली है और राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हुआ है, हालांकि अब भी सूबे में सामान्य से बारिश की 46 प्रतिशत तक कमी बनी हुई है।
मौसम विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए रविवार को राज्य के दस जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य भर में कहीं भारी कहीं मध्यम तो कहीं आंशिक बारिश की स्थिति दो तीन दिनों तक रहेगी।
ये भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी ने इंजीनियरिंग छोड़कर खेला ये दांव, पहचान के साथ-साथ हुई पैसों की बरसात