Bihar Development : बिहार को मिला मेगा ऑडोटोरियम का सौगात

बिहार में एक और शानदार ऑडिटोरियम बन चुका है आपको बता दें की बिहार में कई विश्वस्तरीय सुविधाओं ऑडिटोरियम है लेकिन अब बिहार के एक और जिला में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला ऑडिटोरियम बन चुका है।
बना एक और विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम
बिहार के वाल्मीकि नगर में स्थित वाल्मीकि ऑडिटोरियम के काम का समापन हो गया है। अब इस ऑडिटोरियम को आम लोगो के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा।
आपको बता दें की बाल्मीकि नगर एक टूरिस्ट प्लेस है इसके मध्य नजर यहां पर एक ऑडिटोरियम होना अति आवश्यक था। ऐसे में एक शानदार ऑडिटोरियम का निर्माण हो चुका है।
मिलेगा यह खास सुविधा
आपको बता दें की यह मेगा ऑडिटोरियम बेहद ही शानदार है। इस ऑडिटोरियम में एक 500 क्षमता वाला ऑडिटोरियम और दो बड़े मल्टीपर्पस ऑडिटोरियम भी बनाए गए है।
वही पर्यटक को ध्यान में रखते हुए कई और सुविधा दी गई है जहां पर बताया जा रहा है को पर्यटकों के लिए 4 शानदार गेस्ट हाउसों बनाए गए हैं जहां पर आपको 100 कमरे भी बनाए गए हैं।
वर्ल्ड क्लास है कैमरा
आपको बता दें कि यह सभी गेस्ट हाउस के कमरे बेहद ही लग्जरियस है और इन कमरों में आपको वर्ल्ड क्लास सुविधा देखने के लिए मिलेगी।
करोड़ों की आई है लागत
यह ऑडिटोरियम एक बड़े रकवे में फैला हुआ है जहां पर बताया जा रहा है की यह ऑडिटोरियम कुल 25 एकड़ में फैला है।
इसकी कुल लागत की बात करे तो इसकी कुल लागत ₹120 करोड़ है। यह ऑडिटोरियम स्थानीय समुदाय के सांस्कृतिक और कला समारोहों के लिए महत्वपूर्ण है।
वाल्मीकि नगर में स्थित यह ऑडिटोरियम पर्यटकों को भी अपने आस पास के स्थलों का दर्शन करने का मौका देता है। इसके साथ ही, यहां के गेस्ट हाउसों में अच्छी सुविधाएं हैं जो पर्यटकों को आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।
आपको बता दें की राजगीर में बना या ऑडिटोरियम कहीं ना कहीं पर्यटकों को सबसे ज्यादा इससे लाभ मिलेगा क्योंकि पहले राजगीर में कोई भी ऑडिटोरियम नहीं होने वजह से यहां पर पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना परता था और किसी भी प्रकार के समारोह करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।