बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IPS अफसर, 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ किए गए इधर-उधर

आगामी पंचायत चुनाव से ठीक पहले बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, 22 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।
20 से ज्यादा IPS अधिकारियों का तबादला
बड़े पैमाने पर DSP का तबादला
बिहार में बड़े पैमाने पर डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है. गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार बिहार पुलिस सेवा के 89 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।बिहार पुलिस सेवा के जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है वे सभी परीक्ष्यामन डीएसपी हैं जिन्हें मुख्यालय डीएसपी,बीएमपी,ईओयू,रेल,निगरानी समेत अन्य जगहों पर पदस्थापित किया गया है।