बिहार में अब ऑनलाइन ऑर्डर पर पौधे देगा उद्यान विभाग, कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश

कोरोना काल के बीच बिहार सरकार ने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसी मामले में बीते दिन जहानाबाद, अरवल, दरभंगा, कटिहार और वैशाली जिले के सहायक निदेशक उद्यान से जवाब तलब किया है। नीतीश सरकार के कृषि और हरियाली से जुड़ी योजनाओं पर खास फोकस होने के वाबजूद इन जिलों में विभाग की योजनाओं को सही तरीके से कार्यान्वित नहीं किया जा रहा है।
बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को उद्यान निदेशालय की विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की, इस दौरान पांच जिलों के अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। साथ ही उद्यान निदेशालय के अधिकारियों को ऑनलाइन पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में कृषि सचिव, उद्यान निदेशक नंद किशोर के साथ मुख्यालय, प्रमंडल और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनाओं का समय से कार्यान्वयन करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने अधिकारियों से साफ़ तौर पर कहा है कि सरकारी नर्सरी को बेहतर बनाएं और गुणवत्तापूर्ण पौधे तैयार कराने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करें। इसके साथ ही प्रमंडल स्तर पर सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण करने के निर्देश दिए है।