Bihar News : बिहार के इस तालाब से प्रकट हुआ भगवान सूर्य की हजारों साल पुरानी प्रतिमा, लोग भक्ति में जुटे

बिहार ऐतिहासिक इमारतें और ऐतिहासिक प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है। बिहार से ही पूरे देश की इतिहास जुड़ी हुई है। जहां पर मौर्य काल से लेकर कई राजाओं ने शासन किया है। वहीं इसी बीच अब बिहार में हजारों साल पुराना यानी की दसवीं शताब्दी की भगवान सूर्य की प्रतिमा मिली है।
सूर्य की प्रतिमा मिलने से पूरे एरिया में यह बात आग की तरह फैल गई। उसके बाद क्या ही था लोग इस प्रतिमा को देखने दूर-दूर से आने लगे, तो चलिए जानते हैं खबर में की कहां मिला है या प्रतिमा।
तालाब खुदाई के दौरान मिली प्रतिमा
आपको बता दूं कि बिहार के जमुई जिला के सिधौली गांव में मंगलवार के दोपहर एक तालाब की खुदाई चल रही थी यह तालाब की खुदाई एक साधारण तरीके से किया जा रहे थे इसी दौरान भगवान सूर्य की प्रतिमा इसी तालाब में मिली।
लोगों की लगी भीड़
आपको बता दे कि तालाब खुदाई के दौरान जैसी ही यह प्रतिमा लोगों की हाथ लगी, आसपास के लोग इस प्रतिमा को देखने के लिए आ गए, वहीं फिर क्या था ग्रामीण में प्रतिमा को पास के मंदिर में लाकर रख दिया।
उधर जमुई की इतिहासकार सह पुरातत्व में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन फीट ऊंची इस प्रतिमा को पालकालीन दसवीं शताब्दी का बताया गया है।
मजदूरों ने बताया कई पत्थर की है प्रतिमा
सिसोलिया गांव के राजीव कुमार मंडल बताते हैं की मिट्टी की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान तालाब में कुछ काला रंग का दिखा, जैसे ही इसे हटाया गया तो यह पत्थर नहीं बल्कि यह एक पूरी तरीके से सूर्य देव की दुर्लभ प्रतिमा थी।
उधर प्रतिमा मिलने की सूचना पाकर वीडियो अमित कुमार कृष्ण कुमार सौरभ एवं पुलिस प्रशासन पूरे टीम और दलबल के साथ पहुंचे, उन्होंने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग के शोध अधिकारियों के दी।
पहले भी मिल चुका है हजारों वर्ष पुरानी प्रतिमा
आपको बता दे कि इससे पहले भी जमुई में तालाब की खुदाई के दौरान और तालाब की डेवलपेंट के दौरान हजारों साल पुराना 9वी शताब्दी की एक शिवलिंग मिला था।
Also Read : बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए इस दिन से करे आवेदन, जानिए परीक्षा तिथि