बिहार में इन जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर 48 घंटे का अलर्ट, चेतावनी जारी

बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है,कमजोर पड़ा मानसून एक अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में फिर से सक्रीय रूप ले सकता है। फिलहाल मानसून की ट्रफ रेखा गुजरात के पोरबंदर, सूरज, महाराष्ट्र के जलगांव होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रही है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

कई जिलों में अलर्ट जारी

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एक साथ कई जिलों के लिए वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, जिन जिलों में और प्रखंडों में अलर्ट है, उसमें वैशाली जिला के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गोरौल ,पटेढ़ी बेलसर, मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी, सरैया, पारो, मुसहरी, बोचहा, मीनापुर, मोतीपुर एवं कटरा प्रखंड में अलर्ट है.

सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखंड में अलर्ट, पूर्वी चम्पारण जिला के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखंड, समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतिपुर प्रखंड में अलर्ट, बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर , वीरपुर, दरभंगा जिला के जाले, सिंहवारा, हनुमाननगर प्रखंड में अलर्ट, मधुबनी जिला के सभी प्रखंड, सारण जिला के मकेर, सोनपुर, दिघवारा, सदर, जलालपुर, मसरक एवं परसा प्रखंड में अलर्ट है।

आपदा और मौसम विभाग की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने राज्य के लोगों के अपील की है कि वो इस मौसम में सावधानी बरतें। बारिश के दौरान अगर आप खुली जगह पर हैं और बारिश के साथ बिजली कड़क रही है तो तुरंत किसी पक्के मकान की शरण लें । इस दौरान ऊंचे पेड़ और खंभों से दूर रहे।