बिहार सरकार इन विद्यार्थियों को दे रही है 10 हज़ार रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

Bihar Matric Pass Scholarship 2023– बिहार में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से दर्जनों स्कीम चलाई जाती है| ऐसे ही एक प्रकार की स्कीम दसवीं कक्षा पास विद्यार्थी के लिए चलाई जा रही है|अच्छे नंबर से पास होने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता है।
10 हज़ार रुपये का प्रोत्साहन राशि
बिहार सरकार के तरफ से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है|जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं के अच्छे नंबर बोर्ड परीक्षा में आने पर पैसे दिए जाएंगे| यदि विद्यार्थी परीक्षा में 60% यानी फर्स्ट डिवीजन हो जाते हैं,तो वैसे छात्र-छात्राओं को 10 हज़ार रुपया प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी बिहार सरकार।
यदि आप अभी बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते है,तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए लिखी गई है। इसके माध्यम से हम Bihar 10th Pass Scholarship 2023 के आवेदन से लेकर बैंक अकाउंट में पैसे आने तक से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड( माइनर 18 साल से नीचे वाला)
- कक्षा दसवीं का मार्कशीट
- एसटीएससी (SC/ST) प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास और आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक अकाउंट डीटेल्स
आवेदन का प्रक्रिया
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं,तो आपको नीचे हर एक स्टेप बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं|
- सबसे पहले आपको बाल-बालिका प्रोत्साहन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा।
- उसके बाद आपको होम पेज मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा जिस पर आपको न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपसे छात्र छात्राओं का पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछा जाएगा उसको सही से भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा फिर से होम पेज पर आकर आपको दिए गए आईडी पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर लेना होगा।
- उसके बाद आपसे जो जो जानकारी पूछी जाएगी उसे अच्छी तरीके से भरकर फाइनल सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
योजना का उद्देश्य
बिहार सरकार के इस प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा देखा गया है कि बच्चे 10वीं और 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं और कामकाज में लग जाते हैं।
इस योजना के तहत मिले प्रोत्साहन राशि से बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी राहत मिलेगी सरकार की यह कोशिश है कि राज्य के सभी बच्चों को अच्छे से शिक्षा मिले, पढ़ाई के बीच में गरीबी और पैसों की तंगी से राहत के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।