बिहार के पांच हजार पुलों के रखरखाव और मरम्‍मत के लिए पॉलिसी तैयार, फाइनल प्रेजेंटेशन जल्द

बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने पुलों के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस पालिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, हफ्ते के भीतर ही विभाग के स्तर पर इसका फाइनल प्रेजेंटेशन होगा। विभाग द्वारा ड्राफ्ट किए गए मेंटेनेंस पालिसी के दायरे में छोटे और बड़े पुलों को मिलाकर कुल पांच हजार पुलों को शामिल किया गया है। इस पालिसी में ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों पर बने पुल शामिल नहीं है।

लंबाई और उम्र के हिसाब से रखरखाव

मेंटेनेंस पालिसी में इस बात का प्रावधान किया गया है कि पुलों की लंबाई और उम्र के हिसाब से उनके रखरखाव की जिम्मेदारी तय होगी। यह व्यवस्था की जा रही है कि अपेक्षाकृत छोटे पुलों का एक पैकेज बनाकर उसके रखरखाव का जिम्मा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दे दिया जाए।

सर्वे के बाद तय होगी पैकेज

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुलों का सर्वे कराया जाएगा और उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जायेगा, इसमें पुल के पीलर, रेलिंग व सुपर स्ट्रक्चर आदि पर रिपोर्ट तैयार होगी। इन पुलों का सर्वे होने के बाद मरम्मत के खर्च का आकलन कर संबंधित पैकेज की दर तय की जाएगी।