ये बिहार हैं! एम्बुलेंस में मरीज और टैंकर में तेल की जगह 5 हजार लीटर शराब, एमरजेंसी सेवा के नाम पे ऐसे चल रहा गन्दा धंधा

bihar mafia using ambulance and oil tanker for liquor smuggling

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब तस्कर एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना कर लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं। तस्करी के लिए शराब माफिया अब आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। नया मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आपको बता दे की पुलिस ने तेल टैंकर और एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारी तेल टैंकर के अंदर तेल की जगह शराब और एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब ले जा रहे थे। आईये जानते है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आई है। उसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां से एक तेल टैंकर (इंडियन ऑयल के) पर लोड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया।

Oil tanker full of liquor seized by Muzaffarpur police
मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा जब्त शराब से भरा तेल टैंकर

साथ ही टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक से थाने में पूछताछ जारी है। टैंकर पश्चिम बंगाल नंबर का है, जबकि एंबुलेंस बिहार के मुजफ्फरपुर का है। दोनों में ही शराब भरी थी। शराब की खेप कहां पहुंचनी थी। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

और पढ़े: Bhojpuri Award Show: पटना में पहली बार होगा भोजपुरी अवार्ड शो, ये कलाकार देंगे शानदार प्रदर्शन और मिलेगा अवार्ड्स

30 लाख रूपये की 5000 लीटर शराब जब्त

जब सरैया के समीप बोलोरो को रोका गया तो शराब कारोबारी ने भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और जांच करने पर शराब से भरा कार्टून बरामद हुआ। पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया।

इस प्रकार 1 दिन के अंदर सरैया थाना पुलिस ने 3 वाहनों को जब्त करते हुए कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ कुल मिलाकर 5000 लीटर शराब को भी जब्त किया गया जिसकी क़ीमत लगभग 30 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

और पढ़े: Performance Grading Index: स्कूली शिक्षा में नीचे से चौथे स्थान पर बिहार, जानिए वजह, देखिए TOP 10 की लिस्ट