ये बिहार हैं! एम्बुलेंस में मरीज और टैंकर में तेल की जगह 5 हजार लीटर शराब, एमरजेंसी सेवा के नाम पे ऐसे चल रहा गन्दा धंधा

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब तस्कर एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना कर लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं। तस्करी के लिए शराब माफिया अब आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। नया मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आपको बता दे की पुलिस ने तेल टैंकर और एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारी तेल टैंकर के अंदर तेल की जगह शराब और एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब ले जा रहे थे। आईये जानते है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आई है। उसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां से एक तेल टैंकर (इंडियन ऑयल के) पर लोड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया।

साथ ही टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक से थाने में पूछताछ जारी है। टैंकर पश्चिम बंगाल नंबर का है, जबकि एंबुलेंस बिहार के मुजफ्फरपुर का है। दोनों में ही शराब भरी थी। शराब की खेप कहां पहुंचनी थी। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
30 लाख रूपये की 5000 लीटर शराब जब्त
जब सरैया के समीप बोलोरो को रोका गया तो शराब कारोबारी ने भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और जांच करने पर शराब से भरा कार्टून बरामद हुआ। पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया।
इस प्रकार 1 दिन के अंदर सरैया थाना पुलिस ने 3 वाहनों को जब्त करते हुए कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ कुल मिलाकर 5000 लीटर शराब को भी जब्त किया गया जिसकी क़ीमत लगभग 30 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ में जुटी हुई है।